Chhanni Sahu : खेल में पढ़ाई और पढ़ाई में खेल की तरह दिलचस्पी लें, ये सबक सब आसान बनाएगा : छन्नी साहू

Chhanni Sahu : खेल में पढ़ाई और पढ़ाई में खेल की तरह दिलचस्पी लें, ये सबक सब आसान बनाएगा : छन्नी साहू

राजनांदगांव, नवप्रदेश। जिले के विकासखंडों में स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन योजनांतर्गत युवा महोत्सव के आयोजनों का क्रम जारी है। ब्लाक छुरिया के ग्राम उमरवाही में आयोजित युवा महोत्सव के समापन समारोह में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने शिरकत (Chhanni Sahu) की।

आयोजन में खेलए सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और अन्य गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि, युवाओं के लिए यह एक बड़ा अवसर है। ऐसे आयोजनों को बढ़ावा मिलना चाहिए और इन्हीं उद्देश्यों से ही सरकार ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक और राजीव युवा मितान क्लब जैसे संस्थागत आयोजनों के रास्ते खोले (Chhanni Sahu) हैं।

उमरवाही में आयोजित युवा महोत्सव में अलग-अलग खेलों का आयोजन किया गया था। जिसमे खो-खो, कबड्डी, गेड़ी दौड़, रंगोली प्रतियोगिता, म्जि कॉम्पिटिशन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी हुई। प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया तथा इनका चयन जिला स्तरीय युवा महोत्सव के लिए हुआ (Chhanni Sahu) है।

सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए विधायक छन्नी साहू ने कहा कि, खेल को इस प्रकार खेलना चाहिए कि वो पढ़ाई बन जाये और पढ़ाई को इस प्रकार पढ़ना चाहिए कि वह खेल बन जाये।

ये दोनों ही पहलू और समझ काफी अहम है…जो इसे समझ पाया उसके लिए ये सबसे बड़ा सबक है। उन्होंने कहा कि खेल से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है जो कि आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि, खेल में जिस प्रकार भी बालिकाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है वो हमारे लिए गौरव की बात है।

उक्त कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल खान, ब्लाक उपाध्यक्ष प्रताप घावड़े, रामाधीन रावटे, भागीरथी राणा, सरपंच गोरी बेगम, सरपंच प्रतिनिधि निजामुद्दीन,

महेन्द साहू, राकेश बारले, अंकलहिन बाई, पंच लक्ष्मीचंद सांखला, जजमान रावटे, तीरथ राम, भीखम रावटे, मोहन जोशी, फिरतु राणा, महिला समूह की सदस्यों सहित ग्रामीण भी मौजूद थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *