Channi Sahu : विधायक छन्नी साहू ने विधानसभा में उठाया जनपद पंचायतों में रिक्तों पदों का मामला
राजनांदगांव, नवप्रदेश। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन की कार्रवाई के दौरान जनपद पंचायत छुरिया व अंबागढ़ चौकी में कर्मचारी – अधिकारियों के रिक्त पद का मामला (Channi Sahu) उठाया।
उन्होंने कहा कि, जनपद पंचायतों में पद रिक्त होने के चलते छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। इस पर पंचायत मंत्रालय की ओर से जल्द नियुक्तियों के लिए आश्वस्त किया गया है।
विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत छुरिया व अंबागढ़ में स्वीकृत व रिक्त पदों की जानकारी और उनकी पूर्ति किए जाने के संबंध में जानकारी मांगी।
इस पर पंचायत मंत्रालय की ओर से जवाब दे रहे मंत्री मोहम्मद अकबर ने सदन में बताया कि जनपद पंचायत छुरिया में 54 तथा अंबागढ़ चौंकी में 40 अधिकारी/कर्मचारी के पद स्वीकृत (Channi Sahu) हैं। जनपद पंचायत छुरिया में 18 पदों पर अधिकारी/कर्मचारी कार्यरत हैं एवं 36 पद रिक्त हैं। इसी तरह जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी में 18 पदों पर अधिकारी/कर्मचारी कार्यरत् हैं एवं 22 पद रिक्त हैं।
इस उत्तर पर विधायक श्रीमती साहू ने रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति व शेष रिक्त पदों की जानकारी चाही। मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि जिन पदों के बारे में जानकारी दी गई है, कुल 54 हैं | मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पद भरा हुआ है, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (आदिवासी विकास) भरा हुआ है, सहायक लेखा अधिकारी, जनपद पंचायात स्थापना पदोन्नति का पद है इसलिए पदोन्नति के बाद इसको भरा (Channi Sahu) जाएगा| कनिष्ठ लेखा अधिकारी का पद भरा हुआ है।
वरिष्ठ आंतरिक लेखा अधिकारी का सेवा नियम बनना बाकी है, इस कारण रूका हुआ है । आंतरिक लेखा परीक्षक एवं करारोपण अधिकारी के दो पद हैं, यह प्रक्रियाधीन है, ऐसे पूरे 54 हैं।
इस पर श्रीमती साहू ने सदन में कहा कि, हमारी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं जनपद पंचायतों के माध्यम से संचालित होती हैं | जहां इतने सारे पद रिक्त हैं, तो मुझे लगता है कि इसके कारण सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन अच्छे से नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने मंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि जितने भी रिक्त पद हैं, उन्हें भरा जाए ताकि हमारी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का अच्छे से संचालन हो। इस पर मंत्री जी की ओर से इस पर जल्द प्रयास करने का आश्वासन दिया गया है।