Changed Name : MP सरकार ने बदला एक और शहर का नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा नसरुल्लागंज

Changed Name : MP सरकार ने बदला एक और शहर का नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा नसरुल्लागंज

भोपाल, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने एक और जगह का नाम बदल दिया है। अब भोपाल से सटे सीहोर जिले के नसरुल्लागंज का नाम बदल दिया गया है। अब इस जगह को भैरूंदा के नाम से जाना जाएगा। इसको लेकर एमपी सरकार की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया (Changed Name) है।

शिवराज सरकार ने सीहोर जिले के नसरुल्‍लागंज का नाम बदलकर भैरूंदा कर दिया है। राज्‍य सरकार ने बाकायदा इसका गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। दरअसल, शिवराज सरकार ने नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भैरूंदा करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था और केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद राज्‍य शासन द्वारा गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया (Changed Name) है। 

नसरुल्लागंज सीएम शिवराज के विधानसभा क्षेत्र बुधनी के अंतर्गत ही आता है और कुछ समय पहले शिवराज सिंह चौहान ने नसरुल्‍लागंज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इसका नाम बदलने की घोषणा की थी। आपको बता दें कि इससे पहले शिवराज सरकार होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम और भोपाल के इस्‍लाम नगर का नाम बदलकर जगदीशपुर कर चुकी (Changed Name) है।

हबीबगंज स्टेशन का भी बदला गया था नाम 

मध्य प्रदेश में इसी साल भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर करने का प्रस्ताव सरकार ने केन्द्र को भेजा है। भोपाल के मिंटो हॉल का नाम भी बदलकर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर किया जा चुका है।

कई भाजपा शासित राज्यों में बदले गए नाम

बता दें कि भाजपा शासित राज्यों में कई जगहों के नाम बदले गए हैं। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा शामिल हैं। मध्य प्रदेश में नियमानुसार 3 शहरों के नाम भी बदले गए थे। इसके अलावा कई और इलाकों के नाम बदले गए। मुख्य रूप से बिरसिंहपुर पाली का नाम 2018 में मां बिरासिनी धाम, होशंगाबाद का नाम 2021 में नर्मदापुरम और बाबई का नाम 2021 में माखननगर कर दिया गया था।  

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *