Chanakya Niti :  जिंदगी में हर कदम पर मिलेगी सफलता, हार को जीत में बदल देगा आपका एक निर्णय

Chanakya Niti :  जिंदगी में हर कदम पर मिलेगी सफलता, हार को जीत में बदल देगा आपका एक निर्णय

नई दिल्ली, नवप्रदेश। जीवन में जब दुखों का प्रवेश होता है तो चाणक्य नीति इन बाधाओं से निकलने का रास्ता दिखाती है। चाणक्य कहते हैं कि लक्ष्य की ओर बढ़ते समय बाधाओं से घबराना नहीं चाहिए।

ये अड़चने ही हमें अपनी शक्ति का एहसास कराती है और परेशानियों से निपटने की क्षमता बढ़ाती है। सफलता तभी हासिल होती है जब हमारे सपने बहानों से बड़े होते (Chanakya Niti) हैं। चाणक्य ने उस एक बात का मोल बताया है जो हार को भी जीत में बदल सकती है। जरुरत है तो बस उसे अपनाने की।

चाणक्य ने इस कथन के जरिए समझाया है कि व्यक्ति को अपने मन को नियंत्रण में रखना बहुत जरूरी है। युद्ध के क्षेत्र में हार का सामना करना पड़े तो व्यक्ति दोबारा चुनौती स्वीकार कर उस असफलता को सफलता में बदल देता है लेकिन अगर मन से हार गए तो वह कभी जीत नहीं (Chanakya Niti) सकता।

इस उतार चढ़ाव भरे जीवन में जब व्यक्ति अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता है तो रास्ते में उसे कई चैलेंज मिलते हैं इन परेशानियों से घबराकर जो पहले ही हार मान लेते हैं वह कभी बुलंदियों को नहीं छू (Chanakya Niti) सकते।

जीवन में जय और पराजय सिर्फ मन का भाव हैं। चाणक्य कहते हैं कि जब परेशानियों का दौर आए तो और हार नजर भी आ रही हो तो अपने मन पर काबू रखें और निरंतर अपने मंजिल की ओर बढ़ते रहें।

जब व्यक्ति मंजिल के लिए जूझता है, बार-बार गिर कर खड़े होता है तो इससे उसका आत्मविश्वास कई गुना बढ़ जाता है। यही वह समय है जब मन से हार न माने और आगे बढ़ने का निर्णय लें।

आपकी मेहनत और मंजिल को पाने की लगन हार को भी जीत में बदल देती है और इसके बाद जब सफलता मिलती है तो उसकी खुशी कई गुना होती है। जीत और हार कोई तय नहीं कर सकता ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि कब सही निर्णय लेना है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *