राजधानी में स्टील कारोबारी के ठिकानों पर CGST की कार्रवाई, फर्जी बोगस बिल की खुल सकती है कलई

राजधानी में स्टील कारोबारी के ठिकानों पर CGST की कार्रवाई, फर्जी बोगस बिल की खुल सकती है कलई

CGST action on steel trader's bases in the capital, fake bogus bill may be exposed

CGST Trap

रायपुर/नवप्रदेश। CGST Trap : राजधानी रायपुर में केंद्रीय जीएसटी की धमक स्टील कारोबारी के ठिकानों पर हुई। रायपुर के नहरपारा स्थित स्टील कारोबारी बजरंगबली एंटरप्राइसेज में 8 सदस्यीय टीम सेंट्रल जीएसटी अधिकारियों ने गुरुवार देर रात दबिश दी। इधर छापे की खबर से स्टील कारोबारियों में हडंकप मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक स्टील कारोबारी अशोक अग्रवाल से सेंट्रल जीएसटी टीम ने रात में ही कई घंटों तक पूछताछ की। कारोबारी के कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत कई दस्तावेजो को खंगाला जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक भारी संख्या में फर्जी बोगस बिल भी टीम के हाथ लगे हैं जिसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस फर्म द्वारा लाखों रुपए के लेन-देन का फर्जी बिल बनाकर जीएसटी चोरी की जा रही थी जो जांच का विषय है।

बजरंबली एंटरप्राइसेज के फर्म से जीएसटी के अधिकारी करीब 3 बैग बड़ी संख्या में दस्तावेज, बिल, हार्डडिस्क और प्रिंटर मशीन सेंट्रल जीएसटी की टीम अपने साथ ले गई। जानकारों की माने तो कारोबारी के द्वारा लाखों के जीएसटी चोरी करने की आशंका जताई जा रही है। अब सेंट्रल जीएसटी की जांच के बाद ही वास्तविकता सामने आएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *