CG Vidhansabha : दिवंगत सदस्यों व कारगिल शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि... |

CG Vidhansabha : दिवंगत सदस्यों व कारगिल शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि…

School Magazine Purchase Case :

School Magazine Purchase Case :

BJP पहले ही दिन खाद-बीज की कमी पर चर्चा कराने का प्रस्ताव ला सकती है

रायपुर/नवप्रदेश। CG Vidhansabha : विधानसभा का मानसून सत्र सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। सदन में पूर्व विधायक गुलाब सिंह, सोमप्रकाश गिरी, बालाराम वर्मा, पूर्व सांसद करुणा शुक्ला, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान, पूर्व मंत्री डॉ. शक्राजीत नायक, पूर्व सांसद रामाधार कश्यप, खेलनराम जांगड़े और पूर्व विधायक बलराम सिंह बैस के निधन का उल्लेख किया गया।

सत्र के दौरान 5 बैठकें होंगी

इसके साथ ही 22 वर्ष पूर्व कारगिल में आज ही के दिन विजय प्राप्त किया था उसे याद करते हुए कारगिल में शहीद जवानों को भी सदन में श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा (CG Vidhansabha) की परंपरा है कि श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए रोकने के बाद फिर शुरू हुआ। 5 दिन विधानसभा का मानसून सत्र चलेगा। सत्र के दौरान 5 बैठक होगी।

पहले हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री टीएस सिंहदेव, मोहम्मद अकबर के साथ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी बैठक में शामिल हुए।

सीएम भूपेश ने दिवंगत सदस्यों को दी श्रद्धांजलि दी। वही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी दिवंगत नेताओं को याद करते हुए उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी है।


जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता धर्मजीत सिंह ने भी दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देते हुए उनके कार्यों को याद किया। इसके साथ ही सदन में मौजूद अन्य सदस्यों ने भी दिवंगत पूर्व सदस्यों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।


सभी सदस्यों (CG Vidhansabha) द्वारा दिवंगत को श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सहित मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और अन्य सदस्यों ने 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत सदस्यों को नमन किया।


बताया जा रहा है कि प्रमुख विपक्षी दल भाजपा आज पहले ही दिन प्रदेश में खाद-बीज की कमी पर काम रोक कर चर्चा कराने का प्रस्ताव ला सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *