BIG BREAKING : विधानसभा में भिड़े नेता प्रतिपक्ष कौशिक व मंत्री साहू, कौशिक- 15 अफसर ऐसे..., साहू-15 साल में...

BIG BREAKING : विधानसभा में भिड़े नेता प्रतिपक्ष कौशिक व मंत्री साहू, कौशिक- 15 अफसर ऐसे…, साहू-15 साल में…

cg vidhansabha mansoon satra 2020, dpc of pwd, dharamlal kaushik, minister tamradhwaj sahu, navpradesh,

cg vidhansabha monsoon satra 2020

रायपुर/नवप्रदेश। विधानसभा के मानसून सत्र (cg vidhansabha mansoon satra 2020) के दूसरे दिन विपक्ष ने सत्तापक्ष पर डीपीसी (dpc of pwd) समेत तमाम मुद्दों को लेकर तीखे सवाल किए। नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (dharamlal kaushik) व गृह तथा पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू (minister tamradhwaj sahu) के बीच डीपीसी के मुद्दे पर जमकर वार-पलटवार हुआ।

कौशिक (dharamlal kaushik) ने विधानसभा मानसून सत्र (cg vidhansabha mansoon satra 2020) के दूसरे दिन अपनी बात रखते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग में वरिष्ठ अधिकारियों को दरकिनार कर कनिष्ठ अधिकारियों को उच्च पदों का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया। कौशिक ने कहा कि करीब पीडब्ल्यूडी केे 15 अधिकारी ऐसे हैं, जो कनिष्ठ हैं, और जिन्हें प्रभार दे दिया गया। वहीं वरिष्ठ अधिकारी प्रमोशन की राह तक रहे हैं।

मंत्री साहू ने दिया ये जवाब

जवाब में पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू (minister tamradhwaj sahu) ने कहा कि भाजपा ने यदि अपने 15 साल के कार्यकाल में डीपीस करा ली होती तो ये नौबत नहीं आती। उन्होंने कहा कि जहां जैसी स्थिति होती हैं उस तरीक से अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाती है। कुछ अधिकारियों का प्रमोशन भी हुआ। एसी को चीफ इंजीनियर बनाया गया है।

इंजीनियर को एसी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एसडीओ से ई बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सब इंजीनियर से एई बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। 8 एसी को एसकसाथ चीफ इंजीनियर बनाया गया है। यह काम पिछले 10 साल में नहीं हो सका था। उसके नीचे की प्रमोशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। साहू ने यह भी कहा कि डीपीसी (dpc of pwd) के लिए भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया है। साथ ही वित्तविभाग को भी लिखा गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *