...जब पूर्व सीएम डॉ. सिंह से बोले मंत्री लखमा- आपका सम्मान करता हूं, सवाल क्यों...

…जब पूर्व सीएम डॉ. सिंह से बोले मंत्री लखमा- आपका सम्मान करता हूं, सवाल क्यों…

cg vidhansabha budget session, minister lakhma and former cm raman singh talk, navpradesh,

cg vidhansabha, minister kawasi lakhma and former cm raman singh talk

रायपुर/नवप्रदेश। विधानसभा (cg vidhansabha budget session) का बजट सत्र बीते दिनों की तुलना में गुरुवार को सौहार्दपूर्ण रहा। कई बार हंसी की फुहारें सत्तापक्ष तो विपक्ष के बयानों पर छुटती रहीं। ऐसा ही एक वाक्या प्रश्नकाल के वक्त हुआ। जब पढऩे-लिखने में असमर्थ आबकारी और उद्योग मंत्री कवासी लखमा (minister  lakhma and former cm raman singh talk) को पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह ने सवाल किया।

विधानसभा (cg vidhansabha budget session) में एक-एक कर तीन सवाल चुटकी लेते हुए रमन सिंह ने किए। सवाल दागने जैसे ही रमन खड़े हुए और प्रश्न पूछा तो मंत्री लखमा (minister lakma and former cm raman sing talk) अपने चीरपरिति अंदाज में खड़े हुए और पूर्व सीएम से टूटी-फूटी हिंदी में बोले, मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं। आप सवाल काहे को लगाते हो साहब? बोले- इशारा भर कर देते , आप का काम हो जाता..।

रमन बोले- जवाब नहीं है तो पास बोल दीजिए

प्रश्न के जवाब में मंत्री के इस तरह के उत्तर के जवाब की पूर्व मुख्यमंत्री को भी उम्मीद नहीं थी। वे हंस पड़े और लखमा की बात सुनकर पूरा सदन खिलखिला उठा। विस अध्यक्ष चरणदास महंत बोले- देखिए डॉक्टर साहब कितना सम्मान करते हैं वो…सवाल पूछने से पहले ही काम का भरोसा मिल गया। लखमा और महंत की बात सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हंसते नजर आए और रमन सिंह भी। ठहाकों के थमते ही रमन सिंह फिर खड़े हुए और चुटकी लेते हुए बोले अच्छा मैं प्रश्न तो करूंगा ही आप जवाब दे दीजिए..नहीं है जवाब तो पास बोल दीजिएगा।

स्पीकर बोले- लिखित जवाब भिजवा देंगे मंत्री

फिर डॉक्टर रमन सिंह ने पूछा, अच्छा.. मैंने पास मान लिया। एक छोटा सा सवाल है.. प्रदेश में जो श्रमिक हैं..उसमें स्थानीय कितने और गैर स्थानीय कितने हैं? मंत्री कवासी लखमा खड़े होते उसके पहले डॉक्टर रमन सिंह ने फिर कहा, नहीं पता तो पास बोल दीजिए.. हालाँकि यह महत्वपूर्ण है.. चलो आप जानकारी ले कर बता दो..इस पर अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा डॉक्टर साहब.. बोला तो है आपके इशारे का इंतजार है, आपके जवाब का लिखित जवाब भेजेंगे मंत्री जी। अब रहने दीजिए।

हंसी का दूसरा मौका ऐसा

बजट पर चर्चा चल रही थी। विपक्षी सदस्य अजय चंद्राकर के बोलने के बाद जवाब में धनेंद्र साहू खड़े हुए। वे सिंचाई व्यवस्था पर बोल रहे थे तभी विधायक बृजमोहन व धनेंद्र के बीच बहस छिड़ गई कि 10 साल में भी जो बजट में सिंचाई व पानी की उपलब्धता की योजना बनी है वो पूरी नहीं होगी। कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू ने कहा जैसा आप लोगों ने 15 साल में पूरा नहीं किया इसलिए बोल रहे हैं।

धनेंद्र साहू ने टिप्पणी की पूर्व सीएम रमन सिंह बोल रहे थे योजना पूरी नहीं होगी। तो कहा मैं कहना चाहता हूं उन्हें अनुभव नहीं है। इस पर सभी हंस पड़े बृजमोहन अग्रवाल भी मुस्कुरा दिए। तब मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा हमारी सरकार बोधघाट ही नहीं बल्कि अरपा समेत अन्य योजना को भी पूरा करेगी। तालियों के बीच बृजमोहन भी खड़े हुए और कहा मैं आपको चुनौती देता हूं कि बोधघाट तो दूर पोलावरम की समस्या तो दूर करके दिखाईए। और इस दौरान सदन में हंसी-मजाक शुरु रहा।

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *