CG Vidhansabha : नियमितीकरण पर विपक्ष ने रखी स्थगन की मांग…आसंदी ने किया अग्राह्य
रायपुर, नवप्रदेश। CG Vidhansabha: छत्तीसगढ़ विधानसभा के तीसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने सदन में काम रोको प्रस्ताव लाया। इस प्रस्ताव के दौरान प्रदेश भर में 148 दिनों से अनुकंपा नियुक्ति के लिए बैठी विधवाओं के प्रति अपनी संजीदगी जताई गई।
साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा 40 दिनों से किए जा रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल का जिक्र किया गया। जिस पर भाजपा सदन में स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा करवानी चाहती थी। भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल,पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी इन सभी विषयों की सिलसिलेवार जानकारी सदन को दी। लेकिन आसंदी से विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्थगन को अग्राह्य कर दिया।
स्थगन आग्रह करने के बाद भाजपा के सदस्य सदन में ही जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और हंगामा करने लगे। हंगामे को देखते हुए आसंदी ने सदन को 5 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।