CG Vidhansabha : नबालिग लड़की की चाकूबाजी की गूंज सदन तक, कानून व्यवस्था...

CG Vidhansabha : नबालिग लड़की की चाकूबाजी की गूंज सदन तक, कानून व्यवस्था…

Reservation Breaking: There will be a discussion on the reservation bill in the assembly today… this is the plan of the opposition

Reservation Breaking

रायपुर/नवप्रदेश। CG Vidhansabha : मानसून सत्र के चौथे दिन बीजेपी शून्यकाल में कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया। बीजेपी विधायक शिवतरन शर्मा ने राजधानी और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया। बीजेपी ने शून्यकाल में कानून-व्यवस्था को लेकर लाया कार्य प्रस्ताव।

कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा

बीजेपी विधायक शिवतरन शर्मा ने सदन (CG Vidhansabha) में राजधानी और प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। उन्होंने बीते कल रायपुर में नाबालिग लड़की के द्वारा चाकू मारकर मूकबधिर युवक की हत्या का मामला उठाते हुए इस मामले में स्थगन प्रस्ताव लाने की जानकारी दी। बृजमोहन अग्रवाल ने इस मामले में लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की।

इस दौरान कोयला चोरी से लेकर हत्या व आपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा विधायकों ने सदन में सत्ता पर हमला बोला। आसंदी द्वारा विपक्ष की मांग ठुकराई जाने के बाद विपक्ष ने नारेबाजी की। जिसके बाद हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

जिस मुद्दे पर सदन में हुई तीखी नोकझोंक

नाबालिग लड़की ने आजाद चौक इलाके में दिनदहाड़े मूकबधिर युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद वह फरार हो गई, हालांकि बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। अपचारी लड़की को सूखे नशे का आदी बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे महंतपारा निवासी सुदामा लदेर अपने घर के सामने साइकिल लेकर खड़ा था। उसी दौरान 16 वर्षीय लड़की अपनी मां के साथ दोपहिया से पहुंची और सड़क पर खड़े सुदामा को साइड होने के लिए हार्न बजाया। चूंकि सुदामा मूकबधिर था, इस कारण वह सुन नहीं पाया। नाबालिग अपनी दोपहिया को आगे बढ़ाने लगी, तो साइकिल से कट लग गया और दोपहिया सहित वह गिर पड़ी। इसके बाद लड़की ने अपनी जेब से चाकू निकाला और गाली-गलौज करते हुए सुदामा का गला रेत दिया। गले में गहरी चोट लगने के कारण सुदामा (CG Vidhansabha) की मौत हो गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *