CG Vaccination: टीकाकरण में रुकावट ,केन्द्रों में टीकों की किल्लत ...... |

CG Vaccination: टीकाकरण में रुकावट ,केन्द्रों में टीकों की किल्लत ……

CG Vaccination

CG Vaccination

रायपुर/नवप्रदेश | छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण (CG Vaccination) का महा अभियान लगातार टीकों की कमी के चलते बार बार जूझ रहा है | रायपुर जिले में बीतें दो दिनो से टीकाकरण (CG Vaccination) केन्द्रों में केवल दूसरा डोस ही लग पा रहा था | जिसे आज से बंद करने की घोषणा कर दी गई हैं |

रायपुर जिला प्रसाशन से इस सम्बन्ध में बात करने पर उन्होंने बताया की – ‘कोरोना टीकाकरण (CG Vaccination) अभियान के रुकावट का मुख्य कारण मौजूदा समय में टीकों की कमी के कारण है | टिके का नया खेप आने के बाद से ही टीकाकरण दुबारा स्टार्ट किया जाएगा | फिलहाल आगामी आदेश तक सभी केन्द्रों में टीकाकरण (CG Vaccination ) अभियान बंद कर दिया गया है | रायपुर जिले के साथ ही साथ बिलासपुर जिले में टीकाकरण हेतु टिकें खत्म हो चुके हैं |

बीते दिन सोमवार को कोविन पोर्टल के अनुसार 2611 केन्द्रों में टीकाकरण (CG Vaccination) किया गया | कुल 90 हज़ार 405 लोगों को बीते रात तक टिके लग चुके थे | प्रदेश भर में अबतक एक करोड़ से अधिक लोगों को कम से कम प्रथम डोस लग चूका है |

छत्तीसगढ़ स्वस्थ मंत्री टीएस. सिंहदेव बोले, टीकों का उत्पादन ही नहीं

स्वस्थ मंत्री टीएस. सिंहदेव ने बताया की – ‘ हमारी दैनिक टीकाकरण करने की क्षमता चार लाख है | देश में टीकों की आवश्यकता अनुसार उत्पादन नहीं हो पा रहा है | केन्द्र सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में टिकें उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है | जिस कारण छत्तीसगढ़ में टीकाकरण प्रभावित हो रहा है | उन्होंने बताया की 10 जुलाई को टिके की एक खेप मिलने को है परन्तु उसकी गिनती अब तक नहीं बताई गई है |

पहले से पंजीयन कराए लोगों को मिलेगी प्राथमिकता

छत्तीसगढ़ में आने वाले समय पर टीकों की खेप आने पर टीकाकरण की शुरुवात पर स्वास्थ विभाग के अधिकारीयों ने कहा की – ‘ जिन व्यक्तियों ने अब तक टिकें नहीं लगवाएं है, वे कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए www.cowin.gov.in पोर्टल में अपने मोबाइल नंबर से माध्यम से पंजीयन अवश्य करवान लें | पहले से पंजीकृत व्यक्तियों को टीकाकरण प्रारम्भ होने पर केन्द्रों में प्राथमिकता दी जाएगी एवं उन्होंने पंजीयन हेतु लाइन में नहीं लगना होगा |

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed