CG Unlock: अनलॉक कही पड़ ना जाए भारी, सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ का रेला, बढ़ाएगा कोरोना संक्रमण

CG Unlock: अनलॉक कही पड़ ना जाए भारी, सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ का रेला, बढ़ाएगा कोरोना संक्रमण

CG Unlock, Unlocked anywhere heavy, crowds crowded in public places, Corona infection will increase,

cg unlock

CG Unlock: लाकडाउन समस्या का समाधान नहीं

रायपुर। CG Unlock: द्वितीय लाकडाउन के अनलाक होते ही शासन द्वारा कलेक्टरों के माध्यम से दी जा रही रियायतों का दुरुपयोग होना शुरू हो गया है। बड़ी मुश्किल से कोरोना संक्रमण की रफ्तार में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से राज्य शासन के समन्वित प्रयास से कमी लाई गई है किंतु शाम 6 बजे तक बाजार खुला रहने से अनलाक का नाजायज लाभ लेते लोग दिखाई दे रहे हैं।

सोशल डिस्टेसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। आज भ्रमण के दौरान स्वयं आरएनएस प्रतिनधि ने ठेले खोमचों पर एवं विभिन्न व्यापारिक संस्थानों में मुख्य बाजारों में लोगों की भीड़ का रेला देखा। सोशल डिस्टेसिंग एवं कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन होने पर पुन: संक्रमण का खतरा बना हुआ है।

ज्ञातव्य है कि स्वयं राज्य शासन के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सार्वजनिक रूप से बयान देकर कहा था कि लाकडाउन (CG Unlock) समस्या का समाधान नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र के मुकाबले शहरी क्षेत्रों में शिक्षितों द्वारा जिस तरीके से ठेलों दुकानों, निजी सार्वजनिक संस्थानों में भीड़ लगाई जा रही है उसके चलते पुन: संक्रमण का खतरा बना हुआ है।

केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बार बार प्रचार माध्यमों के जरिए स्पष्ट समझाईश दी जा रही है कि कोरोना की रफ्तार कम हुई है। तीसरी लहर का खतरा अभी भी बरकरार है। शहर के कुछ प्रबुद्ध नागरिकों के अनुसार कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन के मामले में महामारी अधिनियम में दिये गये प्रावधानों को मुख्यमंत्री और कड़ा बनाए ताकि कुछ लोगों की लापरवाही बड़ी आबादी के लिए कोरोना वायरस कोविड 19 की महामारी का सबब न बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *