Unlock: धार्मिक स्थल, पर्यटन एवं थियेटर, स्कूल कॉलेज को छोड़कर, शराब दुकानों को भी…बाकी सब अनलॉक
रायपुर/नवप्रदेश। Unlock: छत्तीसगढ़ अनलॉक की दिशा में आज से सैलून -पार्लर जिम और पार्क खुलेंगे। शराब दुकानों को भी आज से खेालने की अनुमति दी गई है। शाम 6 से सुबह 6 बजे तक नाईट कफ्र्यू रहेगा। शादियों में 50 और अंत्येष्टि में 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दे दी गई है। छूट के साथ -साथ नई गाइडलाइन का भी पालन करना पड़ेगा।
बता दे कि कोरोना संक्रमण (Unlock) की रफ्तार थमने के आद रायपुर जिला प्रशासन ने अनलॉक का आदेश जारी कर दिया है। प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार सभी मैरिज हॉल स्विमिंग पूल थिएटर बंद रहेंगे। स्कूल कॉलेज विद्याथिर्यो के लिए बंद रहेंगे,जबकि छात्रावास में छात्रों को रहने की अनुमति होगी।
वहीं शासन से प्राप्त अनुमति को छोड़कर सभी शैक्षिणक गतिविधि बंद रहेगी। जुलूस धरने प्रदर्शन बंद रहेंगे। वैवाहिक कार्यक्रम मैरिज हॉल और होटल में अनुमति के साथ आयोजन कर सकेंगे,जिसमें अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे।
सभी प्रकार की अस्थाई -स्थाई दुकाने खुलेंगी। ठेले गुमटी ,सुपर मार्केट ,सुपर बाजार, शराब दुकान, सैलून शाम 6 बजे तक खुलेंगे। रेस्टोरेंट होटल से होम डिलवरी रात 10 बजे तक की जा सकेगी। रेस्टोरेंट होटल ,टेकअवे की अनुमति रात 9 बजे तक रहेगी। शाम 6 बजे के बाद सभी दुकाने बंद की जाएंगी। और रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा।