CG State Grant School Teacher : वेतनमान और संविलियन को लेकर जुटे गुरुजन

CG State Grant School Teacher : वेतनमान और संविलियन को लेकर जुटे गुरुजन

CG State Grant School Teacher :

CG State Grant School Teacher :

छत्तीसगढ़ नवीन शिक्षक अनुदान एवं कर्मचारी संगठन ने की शासन से मांग, शिक्षक संगठन का किया गठन

रायपुर/नवप्रदेश। CG State Grant School Teacher : आज छत्तीसगढ़ राज्य के सभी अनुदान स्कूलों की मांगों एवं समस्याओं को शिक्षकों और कर्मचारियों ने उठाया। संगठन द्वारा राज्य शासन तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए सांकेतिक तौर पर एकजुटता दिखाई।

राज्य भर के सभी जिलों से बड़ी संख्या में आए शिक्षक आज रायपुर सालेम कन्या शाला मोती बाग के सामने एकत्रित हुए। नियमों के मुताबिक सुविधाएं दिए जाने के लिए एकत्र हुए शिक्षक-कर्मियों ने नवीन शिक्षण शिक्षक संगठन का भी गठन किया है।

प्रांतीय अध्यक्ष राकेश लिमजे ने बताया कि वर्ष 2018 में राज्य शासन ने अनुदान शालाओं के शिक्षकों को सातवां वेतनमान का आदेश दिया किंतु राज्य शासन के शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण शासन ने राज्य शासन के स्पष्ट आदेश एवं मुख्यमंत्री द्वारा हस्ताक्षर वाली नोट सीट की अनदेखी करते हुए अनुदान शालाओं के शिक्षकों का वेतन निर्धारण न्यूनतम में निर्धारित कर दिया गया है जो सरासर गलत है।

अनुदान शिक्षकों के भर्ती एवं पदोन्नति में भी अत्यधिक विलंब किया और राज्य के चार या पांच जिलों में पदोन्नति कर अन्य जिलों को पदोन्नति से वंचित कर दिया जिससे अनुदान प्राप्त शालाओं की शिक्षक 25 एवं 30 वर्ष की नौकरी के बाद एक ही पद पर बने हुए हैं इसी तरह शासन ने शासन ने शासकीय सेवकों को 2 वर्ष की सेवा दो वर्षो की सेवा अवधि के बाद संविलियन कर दिया।

किंतु अनुदान प्राप्त शालाओं में दो वर्ष से अधिक सेवा अवधि के बाद भी शिक्षकों का संविलियन नहीं हो पाया है। राज्य शासन ने अनुदान प्राप्त शिक्षकों के साथ भेदभाव किया है। जबकि किसी भी संस्था को अनुदान दिया जाता है तो उसे संस्था को शासकीय सेवकों के समान ही सुविधा प्रदान की जाती है। छत्तीसगढ़ शासन से निवेदन करते हैं कि हमारी समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द करें l

आज गठित छत्तीसगढ़ नवीन अनुदान शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन मैं दूरस्थ क्षेत्र के साथी सुकमा, दंतेवाड़ा ,बस्तर ,बिलासपुर ,महासमुंद, बसना दुर्ग एवं रायपुर के सैकड़ो, शिक्षक शामिल हुए तथा प्रमुख मांगों में वेतन निर्धारण पद परिवर्तन शासकीय सहायक शिक्षकों के समान ग्रेड पे परिवर्तन तथा 2 वर्ष संविलियन प्रमुख मांगे है l

नवीन संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश लिमजे ,सचिव श्रीमती स्वाति ठाकुर, ने जानकारी दी कि आगे यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो राज्य भर के जिले में एक दिवसीय धरना जिला शिक्षा अधिकारी व स्थानीय निधि संपरिक्षक कार्यालय में सामूहिक धरना आकस्मिक अवकाश लेकर दिया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *