CG News Breaking : बीजेपी की घोषणा पत्र समिति में बृजमोहन, मूणत, चंद्राकर नहीं…!

CG News Breaking : बीजेपी की घोषणा पत्र समिति में बृजमोहन, मूणत, चंद्राकर नहीं…!

CG. News Breaking

CG. News Breaking

0 वरिष्ठता, अनुभव और भरोसे की अनदेखी पर बीजेपी की सियासत गरमाएगी

रायपुर/नवप्रदेश। CG News Breaking : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बीजेपी की घोषणा पत्र समिति का गठन कर लिया है। लेकिन इस समिति में यूं तो 31 पार्टी संगठन के नेताओं और पदाधिकारियों को स्थान दिया गया है पर लिस्ट से वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल. अजय चंद्राकर और पूर्व मंत्री राजेश मूणत को नहीं रखा गया है।

इस चौंकाने वाली बीजेपी की चुनाव घोषणा समिति के संयोजक से लेकर सदस्यों तक में जिनके नाम है उनमे से सिर्फ आधा दर्जन से कुछ ज्यादा को ही प्रदेश में लोग जानते होंगे। इसके उलट जिन्हें पार्टी का फायर ब्रांड नेता, संकटमोचक और एक वक्त में बीजेपी का प्रेजेंट फेस माना जाता था उन तीन बड़े नामों को समिति में स्थान ही नहीं मिलना जिरह का मुद्दा है।

CG. News Breaking : आज देर शाम चुनावी घोषणा पत्र समिति में नामित सदस्यों और संयोजकों के नामों की सूची बीजेपी प्रदेश कार्यालय से जारी कर दी गई है। समिति में कुल 31 नामों का आदेश पत्र जारी किया है। CG. News Breaking : सांसद विजय बघेल को समिति का संयोजक बनाया गया। ऐसे में लिस्ट में उन्हें भी जगह और जिम्मेदारी मिली है जो इन तीनों की बराबरी नहीं करते, फिर भी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की नजरे इनायत नहीं होने से विरोधी खेमे तक में चर्चा है।

बता दें पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी की शिकस्त के बाद शुरू हुई गुटबाजी से जो किरकिरी हुई उसेके बाद से ही पार्टी के आला औहदेदारों ने एक सिरे से दूसरी और तीसरी पंक्ति को तैयार करने के संकेत दे दिए थे। संभवतयः एक झटके में ही अनुभव, वरिष्ठता और नेम-फेम को दरकिनार करते हुए ज्यादातर फ्रेश पर एतबार करने का कोई तो ख़ास कारन है। कयास तो यह भी लगाया जा रहा है कि अनदेखी का कहीं पार्टी को खामियाज़ा न उठाना पड़े।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *