CG Liquor Scam Accused Former IAS Anil Tuteja : कोर्ट से पूर्व IAS टुटेजा को नहीं मिली राहत, बढ़ी 6 दिन रिमांड

CG Liquor Scam Accused Former IAS Anil Tuteja :

CG Liquor Scam Accused Former IAS Anil Tuteja :

रायपुर/नवप्रदेश। CG Liquor Scam Accused Former IAS Anil Tuteja : शराब घोटाला मामले में रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा की रिमांड 6 दिन और बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में घोटाले से संबंधित अन्य तथ्य सामने आ सकते हैं। ED ने 5 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद टुटेजा को सोमवार को रायपुर की स्पेशल को कोर्ट में पेश किया था।

आबकारी घोटाले मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा की 5 दिन ईडी रिमांड खत्म होने पर ईडी ने आज विशेष कोर्ट में पेश किया। इस दौरान ईडी ने अनिल टुटेजा की फिर छह दिन का रिमांड मांगा है। जिसके बाद कोर्ट ने फैसला लेते हुए अनिल टुटेजा को एक बार फिर 4 मई तक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं टुटेजा के वकील ने बताया कि अनावश्यक रूप से रिमांड मांगी जा रही है। वकील ने कहा कि शराब स्कैम से संबंधित कुछ भी पूछताछ नहीं हुई। दिनभर में एकात घंटे ही पूछताछ हुई है।

ED के वकील सौरभ पांडेय ने बताया कोर्ट ने दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने के बाद टुटेजा की रिमांड 4 मई तक बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि टुटेजा से पूछताछ के दौरान कई जानकारियां मिली हैं। हमारे पास सबूत मौजूद हैं, उन्हें सामने बैठाकर कन्फर्म करेंगे। बता दें कि शराब घोटाले मामले में टुटेजा पांच दिन की ईडी रिमांड पर थी। आज रिमांड खत्म होने पर उन्हें फिर अतुल कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया गया, जहां दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद न्यायालय ने छह दिन रिमांड बढ़ाने का फैसला लिया है।

You may have missed