CG JOB: महिला एवं बाल विकास विभाग में 13 पदों पर भर्ती, वेतन 45344, Click PDF Link

CG Women and Child Development Department Recruitment
रायपुर/नवप्रदेश। CG Women and Child Development Department Recruitment: महिला एवं बाल विकास विभाग में विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। मिशन वात्सलय के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) एवं शासकीय बाल देखरेख संस्थाओं में विभिन्न पदों पर 25 जून तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
इन पदों पर होगी भर्ती
जिला बाल संरक्षण समिति (इकाई) रायपुर
- जिला बाल संरक्षण अधिकारी – वेतन 45344/-
- विधि सह परिवीक्षा अधिकारी – वेतन 28638 /-
- आउटरीय वर्कर – वेतन 10910/-
बाल कल्याण समिति
सहायक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर – वेतन 11910/-
शासकीय संप्रेक्षणगृह माना केम्प, रायपुर
- हाउसफादर – वेतन 15001/-
प्लेस ऑफ सेफ्टी, माना कैम्प, रायपुर
- परिवीक्षा अधिकारी – वेतन 23865 /-
- हाउसफादर – वेतन 15001/-
शासकीय बालगृह (बालक) माना कैम्प, रायपुर
- बाल कल्याण अधिकारी, केशवर्कर – वेतन 23865 /-
- -हाउसफादर, हाउसमदर – वेतन 15001/-
शासकीय बालगृह (बालिका) माना कैम्प, रायपुर
- -बाल कल्याण अधिकारी, केशवर्कर – वेतन 23865 /-
- -परामर्शदाता – वेतन 23865 /-
- -हाउसमदर – वेतन 15001/-
- -पैरामेडिकल स्टॉफ – वेतन 12273 /-
इन पदों पर भर्ती के पूर्ण जानकारी अधिकारिक वेबसाइट www.raipur.gov.in पर उपलब्ध है। पदों की संख्या कम और ज्यादा हो सकती है। आवेदन पत्र का प्रिंट लेकर उसे भर कर स्पीड पोस्ट के माध्यम के माध्यम से भेजना होगा।
Click PDF :