CG Govt Ripa Scheme : प्रकृति को संवारने के साथ युवाओं की रोजी-रोटी का पर्याय बनी रीपा योजना

CG Govt Ripa Scheme : प्रकृति को संवारने के साथ युवाओं की रोजी-रोटी का पर्याय बनी रीपा योजना

CG Govt Ripa Scheme :

CG Govt Ripa Scheme :

0 शासन की रीपा योजना से पर्यावरण की रक्षा और स्वरोजगार की सौगात के साथ बांस के ट्री गार्ड से मिला स्व रोजगार

रायपुर/नवप्रदेश। CG Govt Ripa Scheme : छत्तीसगढ़ शासन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महती योजना रीपा ने प्रदेश के ग्रामीणों, युवाओं के लिए रोजी-रोटी का पर्याय ही नहीं बलकि छत्तीसगढ़ के संसाधनों का उपयोग कर पर्यावरण के लिए भी उपयोगी सिद्ध हुई है।

एक समय था जब ट्री गार्ड के लिए महंगा ठेका, खनिज संसाधन को नुक़्सान पहुँचाने के साथ आर्थिक क्षति से हानि होती थी। लेकिन अब ग्रामीण युवाओं से शासन द्वारा बांस से बने ट्री गार्ड खरीदी से चौतरफा लाभ प्रदेश को होगा। यह सब संभव हुआ है तो वह शासन की रीपा योजना से हुआ है।

CG Govt Ripa Scheme : बिलासपुर जिले के युवा को बांस के उपयोगी ट्री गार्ड बनाकर पर्यावरण को संरक्षित करने का बेहतर कार्य कर रहे हैं। इससे पेड़-पौधें सुरक्षित रहेंगे है। पौधे लगाने के साथ ही उनको बचाने की व्यवस्था बहुत जरूरी हैं। हर साल बड़ी संख्या में पौधे लगाए जाते हैं।

ट्री गार्ड से पेड़-पौधे सुरक्षित तो रहते ही हैं साथ ही पशुओं से पौधों को बचाने के लिए ट्री गार्ड उपयोगी है। ट्री गार्ड बनाने के लिए अधिक संख्या में बांस की आवश्यकता होती है जिसकी आपूर्ति बांस की खेती करने वाले किसान करते ही इसका सीधा लाभ युवाओं के साथ बांस के खेती करने वाले किसानों को मिल रहा है और ये आर्थिक रूप से संपन्न हो रहे हैं। की

राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना रीपा से CG Govt Ripa Scheme : ग्रामीण युवाओं को रोजगार मिला है। जिले के बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत धौरामुडा में बांस कारीगरी हेतु इकाई की स्थापना की गई है, जिसका संचालन गांव के मंदराम टेकाम कर रहे है। इस इकाई में ग्रामीण युवा सदस्य भी कार्य कर रहे हैं।

इन युवाओं द्वारा ट्री गार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में इन्हें वन विभाग बिलासपुर द्वारा 3 लाख रूपये के 6 हजार ट्री गार्ड का ऑर्डर मिला है एवं लगभग 2 हजार ट्री गार्ड युवाओं द्वारा बनाया लिया गया है। इस योजना ने ग्रामीण युवाओं को सीधे तौर पर रोजगार उपलब्ध कराया और साथ ही आर्थिक रूप से सशक्त होकर आत्मनिर्भर बनने की राह में अग्रसर हो रहें हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *