CG GOVT JOB: राजस्व विभाग में 61 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन 30 जून तक

CG GOVT JOB: राजस्व विभाग में 61 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन 30 जून तक

CG GOVT JOB: Recruitment will be done on 61 posts in Revenue Department, application till June 30

cg govt job

कांकेर/नवप्रदेश। CG GOVT JOB: कांकेर जिले के राजस्व विभाग में विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यथी 30 जून तक आवेदन कर सकते है। राजस्व विभाग में स्टेनाग्राफर-3 के लिए 1 पद, स्टेनो टायपिस्ट के लिए 9 पद, सहायक ग्रेड-3 के 16 पद और वाहन चालक (केवल पुरूष) के 6 पदों के लिए भर्ती की जाएगी।

इसी प्रकार चतुर्थ श्रेणी में भृत्य के 11 पद, चौकीदार के 10, प्रोसेस सर्वर के 3, फर्राश के 2 और अर्दली के 3 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए आवेदन की तिथि 26 जून से बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले की वेबसाईट https://kanker.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *