CG CM Swearing Ceremony : Ex CM भूपेश को मिली तवज्जो, बड़ी आत्मीयता से मिले PM मोदी और CM साय
डॉ रमन, योगी आदित्यनाथ और आसाम CM हेमंता बिस्वा सरमा के साथ बैठे थे पूर्व CM भूपेश बघेल
रायपुर/नवप्रदेश। CG CM Swearing Ceremony : बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे Ex CM भूपेश को बीजेपी नेताओं ने खासी तवज्जो दिए। पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण के बाद प्रदेश की जनता का अभिवादन स्वीकार करने मंच के दोनों ओर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी पूर्व सीएम भूपेश बघेल से बड़ी ही आत्मीयता से हाथ मिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। इसी तरह शपथ लेने के फ़ौरन बाद CM विष्णुदेव साय भी भूपेश बघेल से मिले।
सबसे चौंकाने वाला दृश्य था बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के मंच में पूर्व CM भूपेश बघेल सियासत के अपने धुर विरोधी पूर्व CM डॉ रमन सिंह के साथ भी बड़े ही दोस्ताना अंदाज़ में दिखे। मुस्कुराकर श्री बघेल को सभी बीजेपी दिग्गजों ने खासी तवज्जो दी, अपेक्षाकृत पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी मंच पर थे लेकिन भूपेश बघेल ज्यादा सहज दिख रहे थे।
इसके पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने शपथ दिलाई। अरुण साव ने भी उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। विजय शर्मा ने भी उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
पूर्व सीएम बघेल का ट्वीट – छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने पर विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव एवं विजय शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएँ. जनकल्याण और जनसशक्तिकरण की जो यात्रा कांग्रेस की सरकार ने शुरू की है, उसे आप आगे बढ़ाएँगे, ऐसी आशा करता हूँ।