BIG BREAKING : छग से मजदूरों को उप्र ले जा रही बस अंबिकापुर में पलटी, 12 से ज्यादा…

cg bus accident
अंबिकापुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (CG Bus Accident) से मजदूरों को उत्तर प्रदेश ले जा रही बस अंबिकापुर में पलट गई। हादसा लखनपुर स्थित कुंवरपुर जलाशय के पास मोड़ पर हुआ। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक घायल हो गए।
करीब 40 की संख्या में मजदूरों को लेकर ये बस जांजगीर चांपा से निकली थी, लेकिन अंबिकापुर में आकर हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार काफी अधिक थी, जिसके कारण मोड़ पर चालक का इस पर से नियंत्रण छूट गया और यह पलट गई। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ (CG Bus Accident) से बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के ईंट भ_ों पर काम करने के लिए मजदूरों को ले जाया जाता है। हादसे का शिकार हुई बस में सवाल मजदूरों को उप्र के गोरखपुर ले जाया जा रहा था।