CG Breaking Blast In School : बैलून में गैस भरने के दौरान स्कूल में हादसा, 33 छात्र हुए घायल

CG Breaking Blast In School : बैलून में गैस भरने के दौरान स्कूल में हादसा, 33 छात्र हुए घायल

CG Breaking Blast In School :

CG Breaking Blast In School :

अंबिकापुर/नवप्रदेश। CG Breaking Blast In School : शहर के विवेकानंद विद्या निकेतन स्कूल परिसर में स्काई बैलून में गैस भरने के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया। गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद बैलून में भी विस्फोट हो गया है।

हादसे में आसपास मौजूद 33 से अधिक छात्र चपेट में आकर झूलस गये। मौके पर पहुंचे कलेक्टर और SP पहुँच गए हैं।कलेक्टर कुंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा भी मौके पर पहुंच गए थे। घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। 

अंबिकापुर कलेक्टर के मुताबिक़ घटना में करीब 33 बच्चे घायल हुए है, सभी को सामान्य चोटे आई है, सभी की हालत स्थित है। सभी बच्चों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना कैसे हुआ, स्कूल परिसर में एयर बैलून में गैस भरने का काम क्यों किया जा रहा था, इन सब बिंदुओं पर जांच का निर्देश दिया गया है।

बताया जा रहा है कि हिंदू युवा एकता मंच के द्वारा स्कूल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन की तैयारी की जा रही थी। इसी के तहत स्कूल परिसर में स्काई बैलून में गैस भरवाया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *