CG Assembly : विधानसभा में CM का बयान, आइए हम सब मिलकर देखें 'द कश्मीर फाइल्स'

CG Assembly : विधानसभा में CM का बयान, आइए हम सब मिलकर देखें ‘द कश्मीर फाइल्स’

CM's Instructions: Action against bookies intensified, more than 10 lakhs seized in 48 hours

CM's Instructions

रायपुर/नवप्रदेश। The Kashmir Files : छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी मूवी द कश्मीर फाइल्स का मामला उठा है। शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठाई। इस पर CM भूपेश बघेल बोले, BJP पहले खुद ही आरोप लगाया कि सरकार लोगों को यह फिल्म देखने से रोक रही है अब टैक्स फ्री की बात कर रहे है।

उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं विधानसभा में सभी सदस्यों को फिल्म कश्मीर फाइल्स देखने के लिए आमंत्रित किया। सीएम ने कहा, आइए हम सब मिलकर एक साथ देखें ‘द कश्मीर फाइल्स’। उन्होंने सभी विधायकों के साथ गणमान्य नागरिकों को भी निमंत्रणा भेजा है। उन्होंने बताया कि इस शो के लिए राजधानी के मैग्नेटो माल के पीवीआर में आज रात 8 बजे का शो बुक किया गया है।

इससे पहले विधानसभा में कश्मीर रील फाइल का मामला उठा। फिल्म को टैक्स फ्री करने के मसले पर मख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में कहा कि फिल्म में जीएसटी लगती है जीएसटी केंद्र का मसला है हम केंद्र से मांग करते हैं कि पूरे देश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए। मुख्यमंत्री की बात का समर्थन कर सदन से प्रस्ताव पास करने की मांग की बज मोहन अग्रवाल ने प्रस्ताव रखने की मांग रखा।

मनोरंजन राज्य सूची का विषय

इस पर भाजपा विधायकों का कहना था कि मनोरंजन राज्य सूची का विषय है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी आने के बाद इस कर का भी आधा हिस्सा केंद्र सरकार को ही जाता है। केंद्र सरकार से पूरे देश में ही फिल्म को टैक्स फ्री करा दें।

थिएटरों में फिल्म के शो की संख्या बढ़ी

CM भूपेश बघेल बोले, कश्मीर (The Kashmir Files) घाटी से पंडितों के पलायन की घटना को केंद्र में रखकर बनाई गई द कश्मीर फाइल्स के रिलीज के साथ ही भाजपा इसकी बड़ी प्रमोटर बनी हुई है। दो दिन पहले भाजपा विधायकों और खुद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार लोगों को यह फिल्म देखने से रोक रही है। सिनेमा हॉल खाली रहने के बावजूद भी हाउस फुल का बोर्ड लगाया जा रहा है। हालांकि आबकारी विभाग ने जांच के बाद इस दावे को झूठा बता दिया। उनका कहना था कि सभी शो में टिकट उपलब्ध हैं और थिएटरों में फिल्म के शो की संख्या भी बढ़ी है।

भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने का कहना था कि कई प्रदेशों में सरकारों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। अभी तक छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई पहल नहीं देखी जा रही है। उनका कहना था, टैक्स फ्री करने से अधिक लोग यह फिल्म देख पाएंगे। इस पर मुख्यमंत्री (The Kashmir Files) ने कहा कि भाजपा नेता केंद्र सरकार से कहकर पूरे देश में इसे टैक्स फ्री करवा दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *