CG Assembly Braking : किसी ने माथा टेका तो कोई पैदल पहुंचा विधानसभा
रायपुर/नवप्रदेश। CG Assembly Braking : छत्तीसगढ़ विधानसभा के षष्ठम सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों का अलग अंदाज़ दिखा। किसी ने माथा टेका तो कोई पैदल चलकर पहुंचा विधानसभा। भटगांव विधानसभा से विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने विधानसभा प्रवेश के दौरान द्वार पर माथा टेका। अपने क्षेत्र में भवन होने के कारण विधायक अनुज शर्मा पैदल चलकर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे।
छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच के संरक्षक नंदकिशोर शुक्ल ने छत्तीसगढ़ी भाषा को मान दिलाने के लिए मांग की है कि नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ी में शपथ लें।
विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने द्वार पर टेका माथा
सूरजपुर जिला के भटगांव विधानसभा से विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने विधानसभा प्रवेश के दौरान द्वार पर माथा टेक कर प्रवेश किया और अपनी संस्कृति का परिचय दिया। तो वहीं धरसीवां विधायक अनुज शर्मा पैदल चलकर विधानसभा पहुंचे।
अपने क्षेत्र से पैदल चलकर विधानसभा पहुंचे अनुज शर्मा
छत्तीसगढ़ का विधानसभा भवन धरसीवां विधानसभा क्षेत्र में स्थित है। अपने क्षेत्र में भवन होने के कारण विधायक अनुज शर्मा पैदल चलकर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे।