CG AAP Leader Arrested : VHP के प्रखंड संयोजक को गोली मारकर दिल्ली भागने की फ़िराक में था, रायपुर एयरपोर्ट से अरेस्ट

CG AAP Leader Arrested :
VHP के प्रखंड संयोजक घायल गोपाल गिरी और अमर अग्रवाल के बीच 2019 से जमीन विवाद चल रहा था
रायपुर/रायगढ़/नवप्रदेश। CG AAP Leader Arrested : आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अमर अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। VHP के प्रखंड संयोजक को गोली मारने वाला AAP नेता दिल्ली भागने की फिराक में था। खबर मिलते ही पुलिस ने रायपुर एयरपोर्ट पर अमर अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया।

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अमर अग्रवाल से पुलिस पूछताछकर रही है। उसे रायपुर एयरपोर्ट से रायगढ़ पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा है। अमर अग्रवाल ने सोमवार को VHP के प्रखंड संयोजक गोपाल गिरी को सीने में 3 गोलियां मार दी थी।
इसके बाद वहां से भाग निकला। VHP नेता की हालत फिलहाल स्थिर है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद है।