CEO Elon Musk : क्या मुझे ट्विटर के सीईओ पद छोड़ देना चाहिए…? पोल ने तय किया भविष्य…ट्विटर पोस्ट में दी जानकारी- देखें कितने प्रतिशत वोट मिले
नई दिल्ली/डेस्क आर्टिकल। CEO Elon Musk : कुछ महीनों पहले एलन मस्क ने ट्विटर की बागडोर संभाली थी, लेकिन जल्द ही वो अपने पद को छोड़ देंगे। ऐसा हम नहीं कह रहे, ऐसा मस्क ने खुद कहा है। जी हां हाल ही में उन्होंने बताया कि वह ट्विटर के सीईओ का पोस्ट छोड़ देंगे और केवल सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम को संभालेंगे।
ट्विटर पोस्ट में दी जानकारी
Elon Musk ने आज सुबह एक पोस्ट करके बताया (CEO Elon Musk) कि जैसे ही उनको कोई ऐसा व्यक्ति मिल जाएगा, जो इस पद को संभाल सकेगा, वो CEO के पद से हट जाएंगे और सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम के साथ काम करेंगे। बता दें कि यह फैसला उन्होंने एक पोल के रिजल्ट आने के बाद लिया। मस्क ने कुछ दिनों पहले एक पोल तैयार किया था, जिसमें उन्होंने ट्विटर के CEO के पद को छोड़ने को लेकर हां या नहीं में सलाह मांगी थी। इसमें ज्यादा लोगों ने उन्हें पद छोड़ने को कहा है।
क्रिएट किया था पोल
मस्क ने बीते सोमवार यानी 19 दिसंबर को एक पोल क्रिएट किया था, जिसमें उन्होंने लोगों से ये पूछा था कि क्या उनको ट्विटर के सीईओ के पद को छोड़ देना चाहिए। इसके जवाब के तौर पर लोगों ने उनको पद छोड़ने को कहा है। Elon Musk ने पोस्ट में लिखा कि क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख के रूप में पद छोड़ना चाहिए? मैं इस पोल के परिणामों का पालन करूंगा।
इसके रिजल्ट के तौर पर 57.5% लोगों ने उन्हें पद छोड़ने को कहा और 42.5% लोगों ने पद पर रहने के लिए कहा। बता दें कि इस पोल में कुल 17,502,391 लोगों ने वोट किया है।
पोल के बाद सुनाया फैसला
इस पोल के रिजल्ट के बाद मस्क ने आज सुबह यानी 21 दिसंबर को इस पोल के रिजल्ट के जवाब में ट्विटर पर ही एक पोस्ट किया। इस पोस्ट पर उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि जैसे ही मुझे कोई ‘मूर्ख’ (Foolish) मिलेगा जो काम ले सकेगा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा! उसके बाद, मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर (CEO Elon Musk) और सर्वर टीमों को चलाऊंगा।