इस वर्ष भारतीय मुस्लिम नहीं भेजे जाएंगे हज यात्रा पर, नकवी बोले- फोन आया था…

इस वर्ष भारतीय मुस्लिम नहीं भेजे जाएंगे हज यात्रा पर, नकवी बोले- फोन आया था…

centre government, indian muslims, hajj pilgrimage, not send, union minister mukhtar abbas naqvi, navpradesh,

centre government hajj pilgrimage

नई दिल्ली/ए.। केंद्र सरकार (centre government) ने फैसला लिया है कि इस वर्ष भारतीय मुसलमानों (indian muslims) को हज यात्रा (hajj pilgrimage) पर नहीं भेजा (not send) जाएगा। इसकी जानकारी केंद्रीय मुख्तार अब्बास नकवी (union minister mukhtar abbas naqvi) ने दी।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (union minister mukhtar abbas naqvi) ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण सरकार (centre government) ने वर्ष 2020 में भारतीय नागरिकों को हज यात्रा (hajj pilgrimage) पर नहीं भेजने का फैसला किया गया है।

नकवी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सोमवार रात सऊदी अरब सरकार में हज मंत्री डॉक्टर मोहम्मद सालेह बिन ताहेर बेनतेन का फोन आया था। उन्होंने पूरी दुनिया में कोरोना महामारी के बारे में चर्चा की। उन्होंने हज-2020 के लिए इस बार भारत से हज यात्रियों को नहीं भेजने (not send) का सुझाव दिया।’

हमने सऊदी अरब के फैसले के सममान में लिया फैसला : नकवी

नकवी ने कहा कि हमने सऊदी अरब के फैसले का सम्मान करते हुए निर्णय लिया गया है कि इस बार भारतीय हज यात्रियों को नहीं भेजा जाएगा।

पैसे वापस किए जाएंगे

इस वर्ष हज पर जाने के लिए चयनित सभी दो लाख 13 हजार लोगों के
पैसे वापस किए जाएंगे। भारतीय हज कमेटी ने पिछले दिनों एक परिपत्र के माध्यम से हज-2020 पर जाने के लिए चयनित लोगों से कहा था कि हज पर नहीं जाने की इच्छा रखने वाले लोग अपने पैसे वापस ले सकते हैं।

बिना मेहरम हज पर जाने वाली महिलाएं इस वर्ष के आवेदन पर 2021 में हज पर जाएंगी

िकेंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यह भी कहा कि बिना मेहरम के हज पर जाने वाली महिलाएं इस वर्ष के स्वीकृत आवेदन पर ही 2021 में हज पर जाएंगी। नकवी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस वर्ष करीब 2200 बिना मेहरम हज पर जाने वाली महिलाओं के आवेदन स्वीकृत किये गए हैं। पुरुष आवेदनकर्ताओं की तरह इन महिलाओं के भी पैसे वापस किये जायेंगे लेकिन इस साल के स्वीकृत आवेदन के आधार पर उन्हें अगले साल हज पर जाने की अनुमति होगी।

अगले साल उन्हें अलग से आवेदन नहीं करना होगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अगले साल भी जो महिलाएं बिना मेहरम हज यात्रा के लिए आवेदन करेंगी, उन सभी को भी हज यात्रा पर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने सऊदी अरब के फैसले का सम्मान करते हुए निर्णय लिया है कि इस बार भारतीयों को हज यात्रा पर नहीं भेजा जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *