Central Govt Job : 12वीं, बीए, बीई, बीकॉम, BSc, LLB, ITI वाले करें अप्लाई

Central Govt Job : 12वीं, बीए, बीई, बीकॉम, BSc, LLB, ITI वाले करें अप्लाई

central govt job, national seed corporation, navpradesh,

central govt job nationa seed corporation

रायपु/नवप्रदेश। केंद्र सरकार (central govt job) राष्ट्रीय बीज निगम (national seed corporation) में बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियां देने जा रही हैं। खास बात यह है  कि इन नौकरियों के 12वीं, बीए, बीएससी, बीकॉम , एमएससी, एमकॉम, एमबीए, एलएलबी, बीई, बीटेक व आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं।

केंद्र सरकार (central govt job) द्वारा राष्ट्रीय बीज निगम (national seed corporation) में जिन पदों पर नौकरियां दी जा रही है उनमें असिस्टेंट (लीगल) ग्रेड 1, मैनेजमेंट ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी, डिप्लोमा ट्रेनी तथा ट्रेनी शामिल हैं।

इन नौकरियों के लिए आयुसीमा न्यूनतम 25 व अधिकतम 30 वर्ष है। विभिन्न श्रेणियों के लिए आयुसीमा 25 से 30 वर्ष के बीच अलग-अलग है। इस महत्वूर्ण भर्ती संबंधी विज्ञापन का लिंक नीच दिया जा रहा है। राष्ट्रीय बीज निगम की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं।

 इस भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट अगस्त 2020 में कराया जा सकता है। आवेदनों के ऑलनाइन  रजिस्ट्रेशन की तारीख एनएससीएल की वेबसाइट www.indiaseeds.com पर सूचित की जाएगी।  इसलिए अभ्यर्थियों को इस  वेबसाइट को विजिट करते रहना होगा।

इस भर्ती के लिए उक्त विभिन्न शैक्षणिक योग्यताओं  में रिक्त पदों का ब्योरा जानने व अन्य संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करें-  Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *