प्याज को सस्ता करने केंद्र सरकार ने उठाए ये दो बड़े कदम
नई दिल्ली/नवप्रदेश। केंद्र सरकार (central government) ने प्याज (onion) के बढ़ते दामों (increasing price) को नियंत्रित (controll) करने के लिए दो बड़े फैसले (two big decision) लिए हैं। पहला तो सरकार (government) ने प्याज onion के निर्यात (export) पर प्रतिबंध (ban) लगा दिया है। दूसरा, प्याज केे व्यापारियों के लिए स्टॉक लिमिट (stock limit) भी तय (fix) कर दी है।
यानी अब प्याज व्यापारी इसकी जमाखोरी कर इसकी कृत्रिम कमी निर्माण नहीं कर सकेंगे। इन्हीं दोनों की कदमों से प्याज (onion) की कीमतों में कमी आने के आसार हैं। सरकार की सख्ती के तहत अब देशभर में प्याज (onion) के खुदरा व्यापारी इसका 100 क्विंटल से ज्यादा व थोक व्यापारी 500 क्विंटल से ज्यादा भंडारण नहीं कर सकेंगे।
इससे पहले केंद्र सरकार ने स्टॉक लिमिट तय करने के लिए राज्य सरकारों को अधिकृत किया था। लेकिन इस बार केंद्र ने खुद ही स्टॉक लिमिट तय कर दी है। केंद्र ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि प्याज का निर्यात (export) करने वाले व्यापारियों केे खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।