Central Election Committee Of BJP : आज देर शाम बीजेपी की बैठक में तय होंगे बकाया 69 उम्मीदवारों के नाम

Central Election Committee Of BJP : आज देर शाम बीजेपी की बैठक में तय होंगे बकाया 69 उम्मीदवारों के नाम

BJP's CEC Members Meeting :

BJP's CEC Members Meeting :

दिल्ली में BJP केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक में साव, रमन, चंदेल और चौधरी रहेंगे मौजूद

रायपुर/नवप्रदेश। Central Election Committee Of BJP : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में रविवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इस बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं। बिलासपुर रैली से लौटने के बाद पीएम मोदी की बस्तर सभा भी होनी है।

दिल्ली की बैठक के बाद जल्द प्रत्याशियों की सूची जारी की जा सकती है। दिल्ली में BJP केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक जारी है। छत्तीसगढ़ से प्रदेश संगठन अध्यक्ष और सांसद अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह रमन और ओपी चौधरी पहुंचे हैं।

बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, नेता ओपी चौधरी दिल्ली पहुंच गए हैं। यह सभी कल रात को ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।

बैठक में प्रत्याशियों के नामों और उनकी टिकट पर फैसला होगा। साथ ही सभी 69 विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवारों के नाम का आज देर रात या पीएम मोदी की बस्तर यात्रा के बाद एलान हो सकता है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा होगी।

बता दें भाजपा ने पहली लिस्ट में 21 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था। अब 69 सीटों पर मंथन किया जाना है। काफी दिनों से दूसरी लिस्ट पर चर्चा चल रही है। इसी को लेकर आज दिल्ली में होने वाली बैठक में भी चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद दूसरी सूची जारी की जा सकती है।

हाई प्रोफाइल सीटें अंतिम सूची में

हाई प्रोफाइल सीटों पर अंत में फैसला होने की उम्मीद है। खासकर पूर्व मंत्रियों वाली और ऐसी सीटें जहां बड़े नाम दावेदारों में हैं। यहां पार्टी टिकट बदलने पर विचार कर रही है, लेकिन पुराने नेताओं को नजरंदाज नहीं किया जाएगा। जैसे रायपुर पश्चिम और बिलासपुर जैसी सीटें ऐसी हैं, जहां बदलाव की भी बातें आती हैं, लेकिन दोनों पूर्व मंत्री पहले दावेदार हैं। पार्टी दोनों की इच्छा को पहले सुनेगी, फिर फैसला लेगी, इसलिए ऐसी सीटें अंतिम में आएंगी।

इन विषयों पर फोकस किया जाएगा

दरअसल, विधानसभा चुनाव के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। जल्द ही आचार संहिता भी लगा दी जाएगी। इसलिए इस बार की बैठक में घोषणापत्र के मुद्दे पर बातचीत होगी। जाति-वर्ग पर ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *