Cement Transporter : 25 दिनों से जारी हड़ताल खत्म, 13% भाड़ा बढ़ा... |

Cement Transporter : 25 दिनों से जारी हड़ताल खत्म, 13% भाड़ा बढ़ा…

Cement Transporter: Strike ends for 25 days, freight increased by 13%...

Cement Transporter

परिवहन मंत्री की मध्यस्थता में ट्रांसपोर्टरों और कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच हुई चर्चा

रायपुर/नवप्रदेश। Cement Transporter : लगभग 25 दिनों से जारी छत्तीसगढ़ में सीमेंट ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल शुक्रवार देर रात को समाप्त हो गई। परिवहन मंत्री की मध्यस्थता में सीमेंट ट्रांसपोर्टरों और कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच चर्चा हुई। जिसके बाद कंपनियों की ओर से ट्रांसपोर्ट भाड़ा बढ़ाने की सहमती दे दी गई है।

परिवहन मंत्री की मध्यस्थता में सीमेंट ट्रांसपोर्टरों (Cement Transporter) और कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच चर्चा के बाद यह हड़ताल समाप्त हो गई है। अब कंपनियों की ओर से सीमेंट ट्रांसपोर्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक सीमेंट कंपनियों ने 13 प्रतिशत भाड़ा बढाने की सहमति दे दी है।

बाकी की मांगों को लेकर एक समिति का गठन करने का निर्णय लिया है। जो ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठकर सारे पहलुओं को देखने के बाद निर्णय लेगी।

बता दें की छत्तीसगढ़ में छोटे बड़े मिलाकर लगभग 12 प्लांट है। लेकिन सभी जगह ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल (Cement Transporter) के कारण सप्लाय पर असर पड़ा था। इससे पहले फरवरी माह में 12 प्रतिशत भाडा बढ़ाया गया था।

इस प्रकार पिछले एक साल में सीमेंट कंपनियों ने 25 प्रतिशत भाड़ा बढा दिया है। सीमेंट ट्रांसपोर्टरों के मुताबिक अगले एक दो दिनों में सीमेंट की सप्लाय सामान्य हो जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *