CCSGMC : ऑपरेशन थिएटर को संक्रमण मुक्त रखने विशेष कार्यशाला |

CCSGMC : ऑपरेशन थिएटर को संक्रमण मुक्त रखने विशेष कार्यशाला

CCSGMC: Special workshop to keep the operation theater infection free

CCSGMC

रायपुर/नवप्रदेश। CCSGMC : विगत दिनों चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में अस्थि रोग विभाग द्वारा एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सा शिक्षकों व नर्सिंग स्टॉफ को ऑपरेशन थिएटर में संक्रमण मुक्त वातावरण बनाने व मरीजो को भर्ती के दौरान व ऑपरेशन के समय संक्रमण से बचाये रखने के लिए महत्व पूर्ण विषय पर अस्थि रोग विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. बी. एल. चंद्राकर ने प्रशिक्षण दिया।

देखा जाता है कि यदि मरीज़ को कोई संक्रमण हो जाए तो बेहतरीन सर्जरी (CCSGMC) के बाद भी उसका लाभ नहीं मिल पाता और इसी से बचने के लिए ये परामर्श व प्रशिक्षण अत्यंत अवश्य हो जाता है। संक्रमण (इन्फेक्शन या सेप्टिक) के अंतर्राष्ट्रीय मानको को ध्यान में रखते हुए चिकत्सा छात्रों व मेडिकल स्टॉफ को नॉन टच टेक्निक का उपयोग कर कैसे संक्रमण से बचाना है इस पर मॉडलस पर प्रशिक्षण दिया गया। अपने उद्बोधन में डॉ. चंद्राकर ने आधुनिक चिकित्सा के विश्व स्तरीय साहित्य से नई जानकारियों से सभा को अवगत कराया और उपस्थित लोगों की शांकओं का समाधान भी किया|

पूर्व में भी चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (CCSGMC) के अधिष्ठाता डॉ. प्रदीप पात्रा एवं सम्बद्ध चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अतुल मनोहर देशकर का ये प्रयास रहा है कि इस चिकित्सा महाविद्यालय व सम्बद्ध चिकित्सालय को चिकित्सा शिक्षा एवं मरीजों के आधुनिक इलाज के लिए एक विश्व स्तरीय संस्थान बनाया जा सके इसलिए शिक्षकों व स्टॉफ को NMC के मापदंडों के अनुसार प्रशिक्षित किया जाए इसलिए स्किल लैब बनाकर हर सप्ताह नये विषयों पर व्याक्यख्यान व मॉडलस पर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *