CBI Reached Kawardha : क्यों हुई थी राजमाता के भांजे की हत्या...? |

CBI Reached Kawardha : क्यों हुई थी राजमाता के भांजे की हत्या…?

CBI Reached Kawardha: Why was Rajmata's nephew murdered...?

CBI Reached Kawardha

कवर्धा/जितेंद्र नामदेव/नवप्रदेश। CBI Reached Kawardha : छत्तीसगढ़ में कवर्धा जिले के चर्चित हत्याकांड की जांच करने सीबीआई की टीम दिल्ली से आई है। सीबीआई की टीम ने छत्तीसगढ़ पहुंचते ही कवर्धा रियासत की राजमाता के भांजे की हत्या की जांच शुरू कर दी है। इस जांच टीम में 15 से अधिक सदस्य शामिल है।

टीम के फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने घटना स्थल को देखा। कुछ स्थानीय लोगों के बयान भी दर्ज किए। एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में टीम जांच कर रही है। मृतक की पत्नी ज्योति नायर ने इसे जमीन विवाद में सुपारी किलिंग बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। साथ ही पुलिस द्वारा सही जांच नहीं करने का आरोप भी लगाया है।

राज परिवार से जुड़े सदस्य की हुई थी हत्या

बता दें कि अगस्त-2021 में विश्वनाथ नायर की हत्या कवर्धा के राजपरिवार के फार्म हाउस हुई थी। राजकीय संपत्ति को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद के बीच राजमाता के भतीजे की हत्या हुई थी। इस चर्चित हत्याकांड की पुलिस द्वारा सही जांच नहीं किए जाने व षड़यंत्र का आरोप लगाते हुए राजपरिवार की ही सदस्य ज्योति नायर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

हाईकोर्ट में न्यायाधीश रजनी दुबे की सिंगल बेंच (CBI Reached Kawardha) में मामला लगा था। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए 11 जनवरी 2022 को सीबीआई जांच का आदेश दिया है। हालांकि पुलिस इस मामले का पहले ही खुलासा कर चुकी है। पुलिस का दावा था कि 5 लोगों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

कवर्धा रियासत के चर्चित हत्याकांड की जांच करने सीबीआई की टीम गुरुवार को दिल्ली से आई है। सीबीआई की टीम ने गुरूवार-शुक्रवार को कवर्धा रियासत की राजमाता के भांजे की हत्या से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच की। इस जांच टीम में 15 से अधिक सदस्य शामिल हैं। टीम के फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने घटना स्थल की बारीकी से जांच की। कुछ स्थानीय लोगों के बयान भी दर्ज किए। एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में टीम जांच कर रही है। मृतक की पत्नी ज्योति नायर ने इसे जमीन विवाद में सुपारी किलिंग बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। साथ ही पुलिस द्वारा सही जांच नहीं करने का आरोप भी लगाया है।

पत्नी ज्योति नायर ने इसे सुपारी किलिंग बताया

मृतक की पत्नी ज्योति नायर ने इसे जमीन विवाद में सुपारी किलिंग बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। साथ ही पुलिस द्वारा सही जांच नहीं करने का आरोप भी लगाया है। बता दें कि अगस्त-2021 में विश्वनाथ नायर की हत्या कवर्धा के राजपरिवार के फार्म हाउस हुई थी। राजकीय संपत्ति को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद के बीच राजमाता के भतीजे की हत्या हुई थी।

इस चर्चित हत्याकांड की पुलिस द्वारा सही जांच नहीं किए जाने व षड़यंत्र का आरोप लगाते हुए राजपरिवार की ही सदस्य ज्योति नायर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट में न्यायाधीश रजनी दुबे की सिंगल बेंच में मामला लगा था। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए 11 जनवरी 2022 को सीबीआई जांच का आदेश दिया है। हालांकि पुलिस इस मामले का पहले ही खुलासा कर चुकी है। पुलिस का दावा था कि 5 लोगों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

एक-एक चीज की बारीकी से जांच

कवर्धा के इंदौरी फार्महाउस में हुए हाईप्रोफाइल विश्वनाथ नायर हत्याकांड की जांच सीबीआई की टीम कर रही है। इसी सिलसिले में सीबीआई व उनकी एफएसएल की टीम शुक्रवार को हत्या वाली जगह इंदौरी के फार्म हाउस पहुंची। जहां सेंपल लिए गए,एक-एक चीज की बारीकी से जांच की गई।

कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। हालांकि किसी तरह की जानकारी मीडिया को नहीं दी गई है। मर्डर कांड में सीबीआई जांच कर रही है। ये दूसरी बार है,जब सीबीआई की टीम जांच के लिए कवर्धा पहुंची थी। जांच में प्रमुख रूप पुलिस की जांच में छूटे बिन्दू तय किए गए हैं। जो परिजनों ने न्यायालय को बताए थे। पूरे मामले को संपत्ति विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। मृतक के परिजनों को लग रहा है कि ये हत्या लूट के लिए नहीं बल्की जमीन विवाद के चलते हुई थी। पुलिस सही आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। वहीं अब इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

 27 अगस्त 2021 को हुई थी हत्या

दिल्ली से पहुंची सीबीआई की टीम फिलहाल जिला पुलिस के जांच के पैरलर जांच कर रही है। क्योंकि जिला पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर चुकी है लेकिन इसी जांच को लेकर कोर्ट ने सीबीआई से भी जांच कराने निर्देश दिए हैं। ये कबीरधाम जिले का पहला मामला है,जिसकी सीबीआई जांच कर रही है। पिपरिया थाना के ग्राम इंदौरी और कोसमंदा के बीच कवर्धा राजपरिवार का पुश्तैनी कृषि फार्म हाउस है। राजमाता के भांजे विश्वनाथ नायर यहां खेती-बाड़ी की देखरेख करते थे। हत्या की यह घटना 27 अगस्त 2021 की है।

पुलिस की जांच (CBI Reached Kawardha) के मुताबिक सुबह खेती-बाड़ी के कार्य के लिए मजदूर फार्म हाउस पहुंचे तो बाहर का गेट बंद था। मजदूरों ने कमरे में जाकर देखा तो विश्वनाथ नायर का शव खून से लथपथ पड़ा था। मजदूर राम कोसाले ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके कुछ दिन बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया था। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रेमलाल के साथ चार अन्य आरोपी पास के ही गांव के रहने वाले थे जो चोरी की नीयत से फार्महाउस में घुसे थे। उनकी आवाज से विश्वनाथ की नींद खुल गई। इसके बाद आरोपियों ने राड से सिर पर वार करके विश्वनाथ नायर की हत्या कर दी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *