Car Accident : 5 महिलाओं की मृत्यु, CM भूपेश बघेल ने जताया दु:ख

Car Accident : 5 महिलाओं की मृत्यु, CM भूपेश बघेल ने जताया दु:ख

Car Accident: Death of 5 women, CM Bhupesh Baghel expressed grief

Car Accident

रायपुर/नवप्रदेश। Car Accident : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर जिले के अभनपुर केंद्री के पास कार दुर्घटना में 5 महिलाओं की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। ये महिलाएं भिलाई से राजिम पुन्नी मेले में शामिल होने के लिए जा रही थी। कार के डिवाइडर से टकराने से यह हादसा हुआ। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। बघेल ने इस दुर्घटना में घायल ड्राइवर को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

पुन्नी मेला में शामिल होने के लिए अलसुबह हुईं थीं रवाना

आपको बताते चले कि, रायपुर में बुधवार की सुबह सड़क हादसे (Car Accident) में 5 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि ड्राइवर व चार अन्य महिलाएं बुरी तरह घायल हो गई हैं। सभी एक कार में सवार होकर दुर्ग जिले के भिलाई से गरियाबंद के राजिम जा रही थीं। राजिम माघ पुन्नी मेला में शामिल होने के लिए महिलाएं अलसुबह रवाना हुईं थीं, लेकिन रायपुर में वे सड़क हादसे का शिकार हो गईं। कार निर्माणाधीन सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया है।

आज से शुरू संगम नगरी राजिम का माघ पुन्नी मेला

छत्तीसगढ़ के संगम नगरी राजिम में माघ पुन्नी मेला 16 फरवरी यानि आज से शुरू हो रहा है। माघ पूर्णिमा के अवसर पर संगम में स्नान के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं। बुधवार की सुबह भिलाई के सुभाष नगर से 9 महिलाओं का समूह जाइलो कार में सवार होकर राजिम के लिए निकला था।

राजिम जाते वक्त रायपुर में अभनपुर के केंद्री के पास उनकी कार (Car Accident) डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोर की थी कि पांच महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। किसी राहगीर ने पुलिस को हादसे की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य में जुटी। ड्राइवर समेत अन्य गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों में सुचिता साहू 65 वर्ष, काजल 60 वर्ष, सविता दास 65, रीना चौधरी 75 वर्ष, रीना दास 75 वर्ष शामिल हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *