Cadre Allocation : बड़ी प्रशासनिक खबर...छत्तीसगढ़ को मिले 3 IAS...छत्तीसगढ़ के प्रखर को मिला होम कैडर, श्रद्धा शुक्ला पहुंची तेलंगाना

Cadre Allocation : बड़ी प्रशासनिक खबर…छत्तीसगढ़ को मिले 3 IAS…छत्तीसगढ़ के प्रखर को मिला होम कैडर, श्रद्धा शुक्ला पहुंची तेलंगाना

Cadre Allocation: Big administrative news... Chhattisgarh gets 3 IAS... Chhattisgarh's Prakhar gets home cadre, Shraddha Shukla reaches Telangana

Cadre Allocation

रायपुर/नवप्रदेश। Cadre Allocation : डीओपीटी ने 2021 बैच के आईएएस अफसरों का कैडर आबंटन कर दिया है। इस आबंटन के साथ ही छत्तीसगढ़ को तीन आईएएस मिले हैं।

प्रखर चंद्राकर को ओबीसी कोटे के तहत होम कैडर मिला है, 45 वीं रैंक वाली श्रद्धा शुक्ला और 91 रैंक वाले अक्षय पिल्लै को क्रमशः तेलंगाना और उड़ीसा कैडर आवंटित हुआ है। 199वीं रैंक पर आई पूजा साहू को उत्तर प्रदेश कैडर मिला है।

बता दें कि श्रद्धा शुक्ला प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला की बेटी हैं। अक्षय पिल्लै आईपीएस संजय पिल्ले एवं आईएएस रेणू पिल्ले के पुत्र हैं। झारखंड की नम्रता चौबे को भी छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ है। सिविल सेवा 2021 बैच के 137 अभ्यर्थी आईएएस के लिए चयनित (Cadre Allocation) हुए थे। राजस्थान के युवराज मरमट को भी छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ है।

देखिए डीओपीटी का कैडर आबंटन आदेश…

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *