Cabinet Expansion 2021: नए मंत्रियों के लिए पीएम मोदी ने खींची लक्ष्मण रेखा, कहा- ये 3 काम न करें !

Cabinet Expansion 2021: नए मंत्रियों के लिए पीएम मोदी ने खींची लक्ष्मण रेखा, कहा- ये 3 काम न करें !

Cabinet Expansion 2021, PM Modi draws Lakshman Rekha for new ministers, said - don't do these 3 things!,

Cabinet Expansion

नई दिल्ली। Cabinet Expansion 2021: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने नवनियुक्त मंत्रियों के अलावा पूरे मंत्री मंडल के लिए आचार संहिता की कुछ लक्ष्मण रेखाएं खींच दी है। उन्होंने आगाह किया किसी भी स्तर का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा। जिम्मेदारियों को पहचाने औैर लक्ष्य तक पहुंचे और मीडिया से बात करने की अपनी सीमाएं निर्धारित कर लें।

दरअसल मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion 2021) में अधिकांश नए राज्य मंत्री शामिल किए गए है। और असंतोषजनक कार्यो के चलते 13 मंत्री बाहर भी किए गए है। इसमें वो कद्दावर मंत्री शामिल है जिनसे कभी आचार संहिता के उल्लंघन की उम्मीद नहीं की जा रही थी।

उदाहरण के तौैर पे रविशंकर प्रसाद कानून मंत्री रहते ट्वीटर से भीड़ गए लेकिन परिणाम नहीं दे पाए। कमोवेश यही हाल प्रकाश जावड़ेकर और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का था। कोरोना काल में हुई बदइतंजामी से सरकार की किरकिरी हुई और नतीजा सामने है।

इन्हीं सारी चिजों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को आगाह कर दिया है कि पार्दशिता बनाए रखें। आगे पांच राज्यों के चुनाव है जिसमें उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है यहां से सात मंत्रियों को लिया गया है जो सभी नए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed