Busted Thief : विधायक बृजमोहन के रिश्तेदार के घर हुई चोरी का पर्दाफाश…3 किलो सोना, 18 किलो चांदी और 6 लाख कैश के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

Busted Thief : विधायक बृजमोहन के रिश्तेदार के घर हुई चोरी का पर्दाफाश…3 किलो सोना, 18 किलो चांदी और 6 लाख कैश के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

Busted Thief: Theft busted at MLA Brijmohan's relative's house… 4 accused arrested with 3 kg gold, 18 kg silver and 6 lakh cash

Busted Thief

दुर्ग/नवप्रदेश। Busted Thief : दुर्ग पुलिस ने पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार पंकज राठी के घर हुई करोड़ों रुपए की चोरी का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गोवा से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 3 करोड़ से अधिक के सामान और नगदी की रिकवरी कर ली गई है। आरोपियों ने चार अन्य घरों में एक करोड़ से अधिक की चोरी करना भी स्वीकार किया है।

पंकज राठी पेशे से सिविल कांट्रैक्टर और पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार हैं। उनके घर में बीते दिनों तीन करोड़ रुपए से अधिक की चोरी हुई थी। जब चोरी हुई थी तब वे अपने पूरे परिवार के साथ घर में ताला लगाकर बृजमोहन अग्रवाल की बेटी की शादी में शामिल होने रायपुर आए हुए थे। वहां से वापस लौटे तो पता चला कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है।

नागपुर के चोर गिरोह ने दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इतनी बड़ी चोरी (Busted Thief) को अंजाम नागपुर के चोर गिरोह ने दिया है। इस गिरोह ने केवल पंकज राठी ही नहीं बल्कि चार अन्य घरों में 40 लाख, 30 लाख, 10 लाख और 20 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस जल्द ही इन चोरियों का माल भी इनके पास से बरामद कर लेगी।

गोवा में एंजॉय कर रहे थे चारों आरोपी

तीन करोड़ से अधिक की चोरी को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी गोवा भाग गए थे। पंकज राठी के यहां से उन्हें 10 लाख रुपए कैश मिला था। उस कैश वे वहां अय्याशी में उड़ा रहे थे। दुर्ग पुलिस की टीम ने वहां जाकर उन आरोपियों की पताशाजी की और उसके बाद उन्हें वहां से गिरफ्तार कर दुर्ग लाई।

दुर्ग पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 किलो सोना, 18 किलो चांदी के आभूषण के साथ-साथ 6 लाख रुपए कैश जब्त किया है। इस तरह पुलिस ने पंकज राठी के घर से हुई चोरी में से 3 करोड़ से अधिक की रिकवरी कर ली है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वो आरोपियों के पास से अन्य चोरियों की रिकवरी भी करेगी।

12 साल जेल की सजा काट चुका है गैंग का सरगना

पुलिस ने नागपुर के जिस चोर गिरोह को पकड़ा है उसका सरगना काफी शातिर है। वो 12 साल जेल की सजा काटकर कुछ समय पहले ही छूटा था। उसके बाद अपनी गैंग को तैयार कर बड़ी-बड़ी चोरियों की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। ये गैंग किस तरह इतनी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देता था, इसका पता दुर्ग पुलिस (Busted Thief) के खुलासे में चलेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *