CMHO Suspended Breaking : बीजापुर CMHO को राज्य सरकार ने किया सस्पेंड…जानें क्यों |

CMHO Suspended Breaking : बीजापुर CMHO को राज्य सरकार ने किया सस्पेंड…जानें क्यों

CMHO Suspended Breaking: The state government suspended Bijapur CMHO… know why

CMHO Suspended Breaking

बीजापुर/नवप्रदेश। CMHO Suspended Breaking : बीजापुर CMHO को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। जिले ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक व संयोजिका के 16 पदों पर अवैध तरीके से नियुक्ति मामले पर बीजापुर सीएमएचओ पर निलंबन की गाज गिरी है। अवर सचिव ने जांच के बाद सीएमएचओ को सस्पेंड करने का आदेश दिया हैं।

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक और संयोजिका की सीधी भर्ती में हुई अनियमितता की जांच कराई गई। जांच प्रतिवेदन में डॉ. सुनील भारती मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर द्वारा 6 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका(महिला) के पदों व 10 अन्य पदों पर प्रतीक्षा सूची से जारी नियुक्ति आदेश विधिक सम्मत नहीं हैं, क्योंकि ऐसे पद भविष्य में सीधी भर्ती से भरे जाने योग्य थे।

इस अवैधानिक कृत्य के लिए डॉ. सुनील भारती पूरी तरह से जवाबदेह हैं तथा यह छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम का स्पष्ट उल्लंघन हैं। डॉ. सुनील भारती को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैं। निलंबन अवधि में डॉ. भारती का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय जगदलपुर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। यह आदेश अवर सचिव राजेन्द्र सिंह गौर ने जारी (CMHO Suspended Breaking) किए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *