मंदी में भी चमका धनतेरस का बाजार, औसतन 400 करोड़ का व्यापार
सराफा, इलेक्ट्रॉनिक और बर्तन कारोबार में रौनक
रायपुर/नवप्रदेश। मंदी की मार झेल रहा कारोबार (business) धनतेरस (dhanteras) में जमकर चमका। ठंडा पड़ा सराफा, इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ा और बर्तन का व्यापार करीब 400 करोड़ (400 crore) के आंकड़े तक पहुंच गया। आज धनतेरस पर बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। हालांकि कपड़े का कारोबार अन्य बाजार से कमतर ही रहा, लेकिन राजधानी में लगी कपड़ों की सेल में बीते 3 दिन से बिक्री में इजाफा हुआ है।
कारोबारियों की मानें तो धनतेरस (dhanteras) सराफा कारोबार के नाम रहा। गोल्ड, सिल्वर और डायमंड की पूछ-परख रही। लोगों ने धनतेरस में शुभ लग्न में ही खरीदी करने का मन बनाया था। इसलिए लाभ का चौघडिय़ा शुक्रवार रात 7.25 बजे से रात 10.22 तक था। इन लग्नों में सदर बाजार में खरीदारों की भीड़ से जाम की स्थिति थी।
सराफा व्यवसाय (business) में आई बूम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सदर बाजार में भीड़ के अलावा झावेरी ज्वेलर्स की चर्चित शॉप में ही सोने की खरीदी कई किलो हुई। सूत्रों की मानें तो झावेरी ज्वेलर्स ने इस बार दिवाली में बिकवाली का लक्ष्य भी जो रखा है वो 60 किलो गोल्ड के अलावा 300 कैरेट डायमंड का है।
बाजार के जानकारों ने दावा किया है कि नो मेकिंग चार्ज के अलावा 200 रुपए भी रियायत देने वाले झावेरी ज्वेलर्स में सिर्फ धनतेरस में ही औसतन 23 किलो गोल्ड की बिकवाली हुई। हालाकि इसकी पुष्टी नवप्रदेश नहीं करता। राजधानी में ही सराफा का करीब 150 का कारोबार हुआ। इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक और होम एपलांयसेस व बर्तन व्यवसाय का मार्केट मिलाएं तो यह आंकड़ा आज रातभर में 400 करोड़ (400 crore) को छू ले तो आश्चर्य नहीं होगा।
मंदी में भी यहां दिखी तेजी
मोटर-व्हीकल कारोबार, इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ा बाजार, रियल स्टेट, सराफा, पेंट्स
दिवाली में आमतौर पर धनतेरस ही एक ऐसा वक्त होता है जब खासतौर पर सराफा समेत त्यौहार से संबंधित अन्य जरुरी चिजों का बाजार रौनक वाला होता है। हालाकि मंदी और अन्य वजहों से कारोबार लंबे वक्त से ठंडा पड़ा था। आज धनतेरस के विशेष लग्नों में कारोबार में बूम है।
ओमप्रकाश बरलोटा, अध्यक्ष छग.चेंबर ऑफ कॉमर्स