Bus Accident: शादी में जा रही दूल्हे की बस का हुआ एक्सीडेंट, 7 की मौत, कई घायल

Bus Accident: शादी में जा रही दूल्हे की बस का हुआ एक्सीडेंट, 7 की मौत, कई घायल

The bus of the groom going to the wedding met with an accident, 7 died, many injured

accident

हैदराबाद। Bus Accident: आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में मंगलवार आधी रात के करीब एक भयानक हादसा हो गया। शादी में जा रही एक बस घाटी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय प्रशासन को मिली वे घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया।

बस प्रकाशम जिले की सागर कनाल घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके बाद सबसे पहले स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। खबर है कि इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है। आंध्र प्रदेश निगम की यह बस काकीनाडा से रवाना हुई थी। इस बस को शादी के लिए किराये पर लिया गया था।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के कार्यालय की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें हादसे पर शोक व्यक्त किया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से घायलों के इलाज के लिए तत्काल उपचार के लिए निर्देश दिए गए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *