Burning Soles: तलवों मे जलन: मौजूद है आपके घर में ये सभी चीज, ऐसे करें घरेलू उपाय

Burning Soles: तलवों मे जलन: मौजूद है आपके घर में ये सभी चीज, ऐसे करें घरेलू उपाय

Burning Soles: All these things, in your home, do home remedies,

Burning Soles

Burning Soles : पैरों के तलवों में जलन अनेक कारणों से हो सकती है। इसे अनेक उपायों से दूर किया जा सकता है।  तलवों में जलन का उपचार- हमारे देश में पैरों में मेंहदी लगाने की प्रथा आम है।

यदि पैरों में जलन रहती है तो रात के समय अथवा छुट्टी के दिन किसी भी समय में मेंहदी का घोल बनाकर पैरों पर लगाने से लाभ होता है।  (Burning Soles)

– घिया का टुकड़ा काटकर तलवों मलने से लाभ होता है। मिट्टी का लेप करने और पानी की पट्टी से तलवे सहलाने में जलन मिटती है। 

– पानी से भी जलन (Burning Soles) दूर होती है। हल्के गर्म जल में एक चम्मच सरसों का तेल डालकर पांव उसमें डुबोकर रखें। इसके बाद ठण्डे पानी में एक कपड़ा भिगोकर निचोड़ दें । उससे पांव पौछे, जलन दूर हो जाएगी।

  • धनिया के चूर्ण में समान मात्रा में मिश्री मिलाकर खाने से भी लाभ होता है।
  • -प्रातःकाल सोकर उठने के बाद दोनों हाथों से पैरों के तलबों को कुछ देर सहलाने से भी जलन दूर होती है। 
  • पैरों पर घी मलने से भी तलवों की जलन में लाभ होता है।

यह उपचार इंटरनेट के माध्यम से संकलित हैं कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही उपाय करें ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *