संपादकीय: जम्मू कश्मीर विधानसभा में बंपर वोटिंग
Bumper voting in Jammu and Kashmir: एक दशक बाद जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनाव हो रहे हंै। इसके लिए पहले चरण में 24 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। इसमें जम्मू कश्मीर के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
नतीजतन पहले चरण में बंपर वोटिेंग हुई। पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार रिकॉर्ड 61 प्रतिशत मतदान हुआ। आतंकवाद से प्रभावित कई विधानसभा क्षेत्रों में तो 75 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक मतदान हुआ।
हालांकि पाकिस्तान के इशारे पर जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में खलल डालने के लिए आतंकवादियों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी थी लेकिन भारतीय सेना और सुरक्षा बल के जवानों ने मुस्तैदी दिखाई
जिसकी वजह से आतंकवादी पहले चरण के मतदान को प्रभावित करने के लिए कोई हिंसक घटना को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाए। जम्मू कश्मीर के लोगों ने निर्भीक होकर मतदान किया।
इस शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग बधाई का पात्र है। जिसने वहां चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए ऐहतियाती कदम उठाए थे और सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए थे।
जम्मू कश्मीर में पहले चरण के दौरान भारी मतदान आतंकवादियों और उनके आका पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचा है। उम्मीद की जानी चाहिए कि पहले चरण के शांतिपूर्ण मतदान की तरह ही जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के अगले चरणों में भी इसी तरह शांतिपूर्ण मतदान होगा और चुनाव में खलल डालने का आतंकवादी संगठनों का नापाक इरादा नाकामयाब होगा।