Broken Track : टूटी रेल पटरी पर दनदनाती हुई गुजरती रहीं ट्रेनें, बड़ा हादसा…?

Broken Track
कुशीनगर/नवप्रदेश। Broken Track : गोरखपुर नरकटियागंज रेलखंड के पनियहवा स्टेशन के पनियहवां पुलिस पिकेट के सामने रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। यहां रेल ट्रैक टूटा पड़ा था और विभाग को खबर तक नहीं थी।
इससे होकर सवारी गाड़ियां गुजरती रहीं। टूटे ट्रैक से कितनी ट्रेनें गुजरीं इसका अनुमान तक विभाग को नहीं है। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लोगों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बनी रही तो सहायक स्टेशन मास्टर ने इसे सामान्य घटना बता (Broken Track) डाली।