Broke Traffic Rules : गाड़ी की कीमत 30 हजार चालान कटा 78 हजार, क्यों...? यहां जानें

Broke Traffic Rules : गाड़ी की कीमत 30 हजार चालान कटा 78 हजार, क्यों…? यहां जानें

Broke Traffic Rules : 30 thousand challan deducted 78 thousand, why...? learn here

Broke Traffic Rules

लखनऊ/नवप्रदेश। Broke Traffic Rules : लखनऊ में यातायात के नियमों को तोड़ खुद को सयाना समझने वाले लोगों को सीसीटीवी कैमरे सबक सिखा रहे हैं। यहां एक व्यक्ति लगातार यातायात के लगभग सभी नियम तोड़ रहा था, इसलिए पुलिस ने उस पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए उसके वाहन से अधिक राशि का चालान काट दिया।

39 बार ऑनलाइन चालान हुआ

दरअसल, अंजुमन सिंध वाल्दा (Broke Traffic Rules) कोठी नंबर-दो जिमखाना क्लब रोड के सुरेश कनौजिया के पास मोटरसाइकिल है। इसका नंबर यूपी 32 एचएल 1922 है। यह कभी लाल बत्ती जम्प करते हैं तो कभी उल्टी साइड चलते हैं। कभी बिना हेलमेट के गाड़ी दौड़ाते हैं तो कभी ज्यादा स्पीड में चलाते हैं, तो कभी कट भी मारकर चलाता हैं। पिछले ढाई महीने में इनकी गाड़ी का 39 बार ऑनलाइन चालान हुआ है। इनका कुल 78 हजार रुपए का चालान हो चुका है। लगातार इन्हें स्मार्ट सिटी के आईटीएमएस सेंटर से मैसेज भेजा जा रहा है। 

सीसीटीवी फुटेज में कैद

पिछले तीन महीने में ऐसे 115 लोग पकड़े गए हैं जिन्होंने खूब ट्रैफिक रुल तोड़े हैं। सीसीटीवी कैमरों से पिछले तीन महीने में इनके वाहनों का 10 से लेकर 39 बार ऑनलाइन चालान हुआ है। किसी के वाहन का 78 हजार रुपए का चालान हुआ है तो किसी का 20 हजार। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम इनको मैसेज भी भेज रहा है। इसे भी यह नजरअंदाज कर रहे हैं। जल्दी ही इनके घरों में आरसी पहुंचेगी।

फ्लैट नंबर 110 स्टेशन रोड कीर्ति शिखर अपार्टमेंट हुसैनगंज के रहने वाले शमशाद अहमद की एक्टिवा यूपी 32एमए 3274 का 28 बार चालान हुआ है। इनके मोबाइल पर भी मैसेज जा रहा है। उन्होंने कहा भी कि मैसेज आता है लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। इनकी गाड़ी की कीमत लगभग 35000 रुपए है लेकिन चालान 58000 रुपए का हो चुका है। इसी तरह 27 ब्रह्म नगर सीतापुर रोड डालीगंज के रहने वाले हर्षित अग्रवाल भी खूब ट्रैफिक रूल तोड़ रहे हैं। इनकी वैगनआर कार यूपी 32 एमएस 6178 का अब तक 54000 रुपए का चालान हो चुका है। 27 बार यह यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं।

यातायात संदेशों को इग्नोर करना पड़ा भारी

इन्होंने भी बताया कि मैसेज (Broke Traffic Rules) तो आता है लेकिन ध्यान नहीं दिया। 355/154 मुराव टोला आलमनगर के रूबी राय की एक्टिवा का 26 बार चालान हुआ है। उन्होंने कहा कि वह अपनी एक्टिवा ज्यादा निकालते ही नहीं। वह दुबग्गा के पास चाय का ठेला लगाते हैं। लेकिन इनकी एक्टिवा यूपी 32 एलपी 7223 के चालान की फोटो आईटीएमएस ने अपलोड कर रखी है। इनका 49500 रुपए का चालान हुआ है। जबकि इनकी गाड़ी की कीमत बमुश्किल 25000 है। खलीलुर रहमान जिनकी गाड़ी का नंबर यूपी 32 जेएल 5503 है। यह 536 क/ 376 मक्का गंज सीतापुर रोड के रहने वाले हैं इनकी गाड़ी का 25 बार चालान हुआ है। अब तक 50200 का जुर्माना भी लग चुका है। लेकिन यह भी चालान से बेफिक्र हैं और लगातार ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे हैं।   

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *