Brijmohan Challenged CM Bhupesh : कहा- हमलावर पूर्व में 307 का आरोपी रहा है, CM पर करूंगा मानहानि केस
बृजमोहन बोले- हमला करने वाला पहले से 307 का आरोपी है, CM के भाषण पर रोक लगाने शिकायत और मानहानि का भी केस दर्ज करवाऊंगा
रायपुर/नवप्रदेश। Brijmohan Challenged CM Bhupesh : बीजेपी विधायक बृजमोहन ने प्रेस वार्ता में CM भूपेश को चुनौती देते हुए कहा आपको चैलेंज करता हूँ कि प्रदेश की जिस सीट से वे चुनाव लड़ने की बात कहें मैं वहां आ जाऊंगा।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने निशाना साधते हुए कहा कि सीएम कहते है कि मैं हार के डर से ऐसा कर रहा हूँ लेकिन ऐसा नही है।
बृजमोहन बोले- मुझपर हमला करने वाला पहले से 307 काआरोपी है, CM के भाषण पर रोक लगाने चुनाव आयोग में शिकायत करूँगा, मानहानि का भी केस दर्ज करवाऊंगा।
पूर्व मंत्री और रायपुर दक्षिण से भाजपा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने उनके ऊपर हुए हमले की घटना को लेकर प्रेस कांफ्रेंस ली। बृजमोहन ने मुख्यमंत्री द्वारा उनपर हुए हमले के बाद दिया बयान का तल्ख़ जवाब दिया है।
कहा- मुख्यमंत्री कोई भी सीट तय कर ले। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मेरे ऊपर हुए हमले के बाद मुख्यमंत्री के बयान से मैं आहत हूँ।
मैं 7 बार का विधायक हूँ लेकिन मुख्यमंत्री जी ने मेरे बारे में जो शब्द बोले है उसके लिए उन्हें रायपुर की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
पुलिस ने जिसे अरेस्ट किया वह 307 का आरोपी
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मैं सब जगह घूमता हूँ । इस बात की जानकारी सबको रहती है। यह सब पहले से प्लान किया गया था। महापौर के वार्ड में ही मेरे ऊपर हमला क्यो हुआ।
पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह पहले से 307 का आरोपी रहा है। मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूँ कि जो उन्होंने अपने वरिष्ठ विधायक साथी के लिए कहा है…. क्या वे उसके लिए वो माफी मांगेंगे।
बृजमोहन की पुलिस को सख्त हिदायत
बीजेपी विधायक बृजमोहन ने हिदायत दी कि पुलिस कार्रवाई करें नहीं तो हम उन गुर्गो को घर से बाहर निकाल कर ठीक करेंगे। रायपुर दक्षिण विधानसभा का चुनाव ढेबर बंधुओं को ठेके पर दिया गया है।
इस बात का खुलासा मैं 14 नवम्बर को करूंगा। हमारे कार्यकर्ताओं को धमकाया गया है। उन्हें पैसों का प्रलोभन दिया जा रहा है। उनकी बात नही मानने पर लोगो को धमकी दी जा रही है कि 17 तारीख के बाद देख लेंगे।
बृजमोहन बोले- बैजनाथ पारा की घटना से ज्यादा मैं CM के शब्दों से आहत हुआ, कोई सभ्य आदमी ऐसा नहीं बोल सकता… देखिये और सुनिए प्रेस वार्ता में बीजेपी विधायक ने क्या @BJP4India @BJP4CGState @caamitchimnani @drramansingh @cgbjpbrijmohanagrwal https://t.co/hKKFHpeMYh
— Nav Pradesh (@Navpradesh) November 11, 2023