Brijmohan Asked The Chirmiri Public : बुजुर्ग, विधवा और महिलाओ को 1000 और 1500 पेंशन, संपत्ति कर आधा मिला क्या ?
चिरमिरी/नवप्रदेश। Brijmohan Asked The Chirmiri Public : बीजेपी की परिवर्तन यात्रा रथ 2 के पहुँचते ही सभा स्थल से लेकर आमसभा स्थल तक लोगों का हुजूम लग रहा है। आज चिरमिरी की विशाल जनसमूह वाले आमसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार और उनके मंत्रियों को जमकर कोसा। जनता से किये कांग्रेस सरकार के वादों को बताते गए और जनता से सवाल किये मिला क्या…दिया क्या…!
पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने याद दिलाया कि भूपेश बघेल ने बोला था सरकार बनते ही सभी बुजुर्ग, वृद्ध, विधवा और महिलाओ को 1000 और 1500 सौ रुपए का पेंशन मिलेगा। उन्होंने जनता से पूछा मिला क्या ..?
भूपेश बघेल ने बोला था….चिरमिरी नगर निगम मे हमारी जीत होगी तो संपत्ति कर आधा कर देंगे और सब को दो कमरे का मकान मिलेगा मिल गया क्या ? …नहीं मिलेगा, पैसे के बिना इस सरकार में कुछ नहीं मिलता !
गरीब आदमी किसान अपना खेत घर बेच कर के अपने बच्चे को पढाते हैं, और ये भूपेश बघेल पैसा खा कर अपने रिश्तेदार की नियुक्ति करा देते है। यदि नौजवान लोगो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला कोई है,…तो वो पंजा छाप वाली ये कोंग्रस पार्टी है इन लोगो से बदला लेना पड़ेगा, इन्हें हटाने के लिए परिवर्तन का संकल्प लें।
चिरमिरी में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश बघेल सरकार द्वारा जनता से किये गए वादों को याद दिलाया और जनता से पूछा…दिया क्या…मिला क्या…?बुजुर्ग वृद्ध विधवा महिलाओ को १००० और १५०० सौ रुपए का पेंशन, दो कमरे का मकान मिला @brijmohan_ag @narayan_chandel pic.twitter.com/flHR5UO2c0
— Nav Pradesh (@Navpradesh) September 20, 2023