Bride Drama At Wedding : जयमाला के बाद मंडप में पहुंचते ही दुल्हन ने कर दिया फेरे लेने से इनकार, अगले दिन हुआ ये...

Bride Drama At Wedding : जयमाला के बाद मंडप में पहुंचते ही दुल्हन ने कर दिया फेरे लेने से इनकार, अगले दिन हुआ ये…

प्रयागराज, नवप्रदेश। प्रयागराज के मेवालाल की बगिया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दुल्हन ने सात फेरे लेने से इंकार कर दिया। जानकारी के मुताबिक बैंड बाजे के साथ बारात गेस्ट हाउस तक (Bride Drama At Wedding) पहुंची। 

द्वार पूजा और जयमाला की रस्म भी हो गई। बाराती और घराती शादी की खुशियां में झूम रहे थे और कुछ देर बाद फेरों का समय हो गया।

दुल्हन को मंडप के नीचे लाया गया लेकिन उसने सबके सामने फेरे लेने से इंकार कर दिया। यह सुनकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया। माता-पिता ने बेटी को खूब समझाया और अपनी इज्जत का हवाला भी दिया। लेकिन दुल्हन शादी ना करने की जिद पर अड़ी (Bride Drama At Wedding) रही।

वहीं इस पर दुल्हन और दूल्हे पक्ष के बीच विवाद खड़ा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया फिर बारात वापस लौट गई।

लेकिन इस कहानी में ट्विस्ट अगले दिन सुबह आया जब गेस्ट हाउस से दुल्हन पक्ष के लोग अपना सामान समेट रहे थे। तभी दुल्हन का प्रेमी वहां पहुंचा और उसके गले में वरमाला डालकर अपने साथ ले (Bride Drama At Wedding) गया।

इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है और पूरे इलाके में इस शादी की चर्चा हो रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि शादी वाले दिन दुल्हन और दूल्हे पक्ष को आमने सामने बैठाकर समझौता कर दिया था।

अगले दिन दुल्हन अपने प्रेमी के साथ विदा हो गई. फिलहाल इस मामले पर कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। अगर किसी तरह की कोई तहरीर आती है तो उस पर जरूर एक्शन लिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *