Breaking : शिक्षा मंत्री के चर्चित निज सचिव सोनी हटाए गए, इन्हे मिली नई जिम्मेदारी…

Breaking : शिक्षा मंत्री के चर्चित निज सचिव सोनी हटाए गए, इन्हे मिली नई जिम्मेदारी…

Breaking: Soni, the famous personal secretary of the Education Minister, was removed, he got a new responsibility...

PS Removed

रायपुर/नवप्रदेश। PS Removed : छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम के निज सचिव की शिकायत काफी समय से चर्चा में थी। आखिरकार शासन ने संज्ञान लेते हुए अजय सोनी को शिक्षा मंत्री के निज सचिव पद से मुक्त कर दिया।

अब अजय सोनी की छुटटी के बाद शिक्षा मंत्री के निज सचिव के.के.राठौर बनाये गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को आदेश जारी कर नई पदस्थापना निर्देश दिए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग ने स्कूल शिक्षा मंत्री के निज सहायक अजय सोनी को हटाने का आदेश जारी किया था। अजय सोनी CMHO रायपुर में NMA थे। अब उनकी सेवाएं आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग को सौंपी गई है। वही छग राज्य औद्यौगिक विकास निगम मुख्यालय में निज सचिव के पद पर कार्यरत केके राठौर को शिक्षा मंत्री का विशेष सहायक बनाया गया है।

गौरतलब है कि सचिव की जवाबदारी संभालते अजय सोनी पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। अजय सोनी के व्यवहार से मंत्री और विधायक भी नाराज थे और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी कर चुके थे।

Breaking: Soni, the famous personal secretary of the Education Minister, was removed, he got a new responsibility...
PS Removed
Breaking: Soni, the famous personal secretary of the Education Minister, was removed, he got a new responsibility...
PS Removed

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *