Breaking: इजराइल से पहली उड़ान भरेगा ऑपरेशन "अजय", 18 हजार भारतीय लौटेंगे भारत..

Breaking: इजराइल से पहली उड़ान भरेगा ऑपरेशन “अजय”, 18 हजार भारतीय लौटेंगे भारत..

Breaking: Operation "Ajay" will take off for the first time from Israel, 18 thousand Indians will return to India..

India launches Operation Ajay

पांच दिनों से जारी है हमास और इजराइल युद्ध

नई दिल्ली। India launches Operation Ajay: पिछले पांच दिनों से इजरायल और हमास के बीच भीषण युद्ध छिड़ा हुआ है। दोनों ही देशों के हालात बहुत भयावह है। इजरायल में भारत की भी बहुत बड़ी आबादी निवास करती है ऐसे में उनको वहां से वापस लाने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन अजय लॉच किया है।

दोनों देशों के बीच भीषण युद्ध चल रहा है अब वहां के फंसे लगभग 18 हजार भारतीय लोगों को भारत लाने की पूरी तैयारी हो गई है जिसकी पहली उड़ान आज निकले की संभावना है। यह उड़ान इजरायल से उड़ान भरकर नई दिल्ली पहुंचेगी। भारत सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि उन यात्रियों से कोई किराया नहीं लिया जाएगा।

पिछले पांच दिनों से हमास और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध में लगभग 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं 155 से ज्यादा सैनिकों सहित 1300 आम नागरिकयों की भी मौत हो गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *