अर्शी खान 'छम्मक छल्लो' पर मचाएगी धमाल

अर्शी खान ‘छम्मक छल्लो’ पर मचाएगी धमाल

big boss, arshi khan, chhammak chhallo,

arshi khan

मुंबई। रियलिटी शो बिग बॉस (big boss) की प्रतिभागी रही अर्शी खान (arshi khan) फिल्म ‘रहम दिल कातिल’ के आइटम सॉन्ग ‘छम्मक छल्लो’ (chhammak chhallo) पर डांस करती नजर आएंगी। फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश मलहोत्रा जबकि डायरेक्टर संदीप कुमार है।

मशहूर कोरियोग्राफर राजु शाबना इस आइटम सॉन्ग को डायरेक्ट कर रहे हैं। इसे लेकर अर्शी खान (arshi khan) काफी उत्साहित हैं। अर्शी ने कहा, ‘किसी फिल्म के लिए आइटम नंबर करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। उम्मीद है कि मेरे प्रशंसक देखकर देखकर खुश होंगे। जल्द ही मेरे पास इस तरह की कई प्रोजेक्ट होंगे। अर्शी खान (arshi khan) के इस आइटम सॉन्ग का नाम छम्मक छल्लो रखा गया है। वर्ष 2017 में रियलिटी शो बिग बॉस से अर्शी मशहूर हुईं। बाद में उन्होंने इश्क में मरजावां, मेरी हानिकारक बीवी और बिट्टी बिजनेस वाली जैसे सीरीयल्स में भी काम किया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *